नोहर तेज़ न्यूज मीडिया | मरहूम अब्दुल हक आईतान के सुपुत्रों रियासत अली,मुगलेआजम,महबूब आईतान द्वारा जनता क्लिनिक वार्ड नं. 29 नोहर में एक वाटर कूलर स्थापित किया गया। इसके लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अमित चाचाण थे,अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि ओमप्रकाश खटोतिया ने की। विशिष्ठ अतिथि के रुप में वाइस चेयरमैन रुस्तम चावली थे। इस मौके पर चन्द्रकला नायक,डॉ.प्रवीण सुथार प्रभारी जनता क्लिनिक,नगरपार्षद मुकेश मिश्रा,सुभाषचंद्र इन्दोरिया,नगरपार्षद नीरज कौशिक,नगरपार्षद संदीप सैनी,रियासत अली आईतान सहित अनेक वार्डवासी व प्रतिनिधि उपस्थित थे । आईतान परिवार नोहर की तरफ से पधारे हुए अतिथियों का माला पहनाकर व राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत-अभिनन्दन किया गया। इस मौके प्रवक्ताओ ने भामाशाह आईतान परिवार नोहर की जनता क्लिनिक वार्ड नं.29 नोहर में वाटर कुलर स्थापित करने की सराहना करते हुए कहा कि आईतान परिवार निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में अपने भागीदारी निभा रहा है। इस अवसर पर बाबूलाल खटोतिया, राधेश्याम पारीक,लोकेश सैनी,नजीर अहमद 'जानू',बलदेवसिंह भाटी,भादर खाँ,लालचंद तंवर,इकबाल गणेश नायक, भीमराज मेघवंशी,जैनम बानो,मंजू भादू,सलमा,हलीमा,विमला,भरत कुमार,अकबर सहित नोहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन प्रदीप पुरोहित ने किया।