सोशल मीडिया पर भादरा विधायक बलवान पूनिया के खिलाफ अमर्यादिंत टिप्पणी करने का मामला पुलिस तक पहुंच गया
नोहर, 1 अगस्त। सोशल मीडिया पर भादरा विधायक बलवान पूनिया के खिलाफ अमर्यादिंत टिप्पणी करने का मामला पुलिस तक पहुंच गया हैं। इस संबंध में माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा खुईयां पुलिस थाना में परिवाद दिया गया हैं। माकपा कार्यकर्ता पालाराम स्वामी व रणवीर खिच्ची द्वारा क्षेत्र के गांव भगवानसर निवासी कृपाल पूनिया के खिलाफ परिवाद देकर कार्रवाई की मांग की हैं। आरोप हैं कि भादरा विधायक बलवान पूनिया सोमवार को नोहर में माकपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान फेसबुक पर भगवान निवासी कृपाल पूनिया ने अमर्यादिंत टिप्पणी कर दी। भादरा विधायक पर अमर्यादिंत टिप्पणी की जानकारी मिलने पर माकपा कार्यकर्ताओं में रौष फैल गया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में परिवाद दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।