नोहर तेज़ न्यूज मीडिया | नोहर 28 सितंबर हथाई उगाड में कार्यक्रम के तहत प्रधान सोहन ढिल ग्राम पंचायत टिडियासर के गांव बालासर व टिडियासर में ग्रामीणों से रूबरू हुए। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों ने हथाई उगाड में कार्यक्रम को अभिनव पहल बताया और कहा कि इस नवाचार से अन्य जनप्रतिनिधि भी गांवों की उगाड़ में पहुंचने को मजबूर होंगे। उपस्थित जनों ने बताया कि यह पहला मौका है जिसमें गांव की उगाड़ में कोई जनप्रतिनिधि आकर आम आदमी से सुझाव लेकर गांवों का विकास करवा रहा है। ग्रामीणों ने कार्यक्रम में प्रधान सोहन ढ़िल से खेल, शिक्षा, सड़क आदि से संबंधित मांगे रखी, जिन पर प्रधान ढ़िल ने लाइब्रेरी, कक्षा कक्ष, खेल मैदान व सामग्री सहित विभिन्न विकास कार्यों का ग्रामीणों से वादा किया। प्रधान ढ़िल ने पंचायत समिति से अलग समस्याओं के लिए प्रयास करने बाबत सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया। प्रधान ने अनेक समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के निर्देश दिए। बालासर और टिडियासर गांव में आयोजित हथाई उगाड़ में कार्यक्रम में टिडियासर सरपंच कल्याण सिंह सहारण, नोहर सरपंच यूनियन अध्यक्ष रमेश सहारण, ललानियां सरपंच सुभाष डुडी, दलपतपुरा सरपंच कनिराम बैनीवाल, मेघाना सरपंच विकास सहू, जबरासर सरपंच सुरेश सोनी, मलवानी सरपंच विकास सहारण, लाखासर सोसायटी अध्यक्ष प्रहलाद लंबोरिया, राकेश जांगिड़, पवन राहड़, संजय ढ़िल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।