विधायक अमित चाचाण ने आईएएस राम लुभाया से की मुलाकात नोहर को जिला बनाने पर की चर्चा
नोहर तेज़ जयपुर
जिला निर्माण कमेटी के प्रमुख पूर्व आईएएस राम लुभाया से नोहर विधायक अमित चाचाण ने मिलकर नोहर को जिला बनाने के लिए भौगोलिक प्रशासनिक एवं राजनीतिक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। राम लुभाया ने बताया की नोहर को जिला बनाने की रिपोर्ट पुर्व मे मुख्यमंत्री को भेजी जा चुकी है। एक बार पुनः नोहर को जिला बनाने को लेखर रिपोर्ट सरकार को भेज दूंगा
शिष्टमंडल में पूर्व चेयरमैन व पिसीसी सदस्य राजेंद्र चाचाण ,गांधी दर्शन समिति के सयोजक श्रवण तवर ,चेयरमैन प्रतिनिधि ओम प्रकाश कठोतिया आदि उपस्थित रहे।