गिरदावर के बेटे के विवाह समारोह में लाखों की चोरी

गिरदावर के बेटे के विवाह समारोह में लाखों की चोरी
नोहर तेज़  
नोहर कस्बे के एक विवाह समारोह के दौरान लाखों रुपए नकदी व लाखों रुपए के जेवरात चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । इस संबंध में गिरदावर अंजनी कुमार बंसल ने नोहर पुलिस थाना में मुकदमा करवाया है। गिरदावर अंजनी कुमार बंसल के पुत्र मोहित के विवाह समारोह में अज्ञात चोर 8 लाख रूपए नगद ढाई लाख  रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गया। इस संबंध में  अंजनी कुमार द्वारा नोहर पुलिस थाना में अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि 30 मार्च को उसके पुत्र मोहित की शादी थी। उन्होंने विवाह समारोह के लिए तुलसी महाप्रज्ञ भवन को अस्थाई निवास बना रखा था। पूरा परिवार तुलसी महाप्रज्ञा भवन में रुका हुआ था। भवन में स्थित कमरे में एक अलमारी में विवाह समारोह का सामान रखा हुआ था जिसमें एक बैग में 8 लाख रूपए नगद व ढाई लाख रूपए के सोने चांदी के आभूषण रखे हुए थे। 
विवाह समारोह के बाद परिवार के सभी जन घर आ गए। तब तक परिवार जनों को उनके साथ हुई चोरी की घटना की खबर तक नहीं लगी। उसके बाद धर्मशाला के मैनेजर ने पुत्र मोहित को फोन किया कि आपका एक बैग बाथरूम के आगे पड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो बेग खाली था। जो बेग बाथरूम के आगे मिला उसी के अंदर रुपए में आभूषण रखे हुए थे। रुपए के आभूषण गायब होने की सूचना मिलने पर परिजनों के होश उड़ गए उन्होंने आनन-फानन के अंदर घर के अंदर देखा तो रुपए आभूषण गायब थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संपूर्ण मामले की जानकारी ली। पुलिस व परिवार जन विवाह समारोह की वीडियो वह फोटो को देखकर घटना के संबंध में पता लगाने में जुटे हुए हैं। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विदित रहे कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है चोर लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामले में विवाह समारोह में लाखों रुपए की नगदी व आभुषणों की हुई चोरी के मामले से लोगों में भय के साथ-साथ रोष बढ़ गया है