क्षेत्र के गांव मंदरपुरा में एक ट्रक की टक्कर से भेड़, बकरियों सहित गधों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक की टक्कर से 40 भेड़, 17 बकरिया व 2 गधों की मौत हो गई। इस संबंध में भेड़ बकरी पालक रामचंद्र ने खुईयां थाने में परिवाद दिया हैं कि उसका चरवाहा मोहन राईका सुबह 4 बजे अपने रेवड़ को चराने के लिए जा रहा था। तभी एक ट्रक चालक ने तेज गति से व लापरवाही से ट्रक को चलाते हुए उसके रेवड़ में टक्कर मार दी। ट्रक से कुचले जाने से उसकी भेड़, बकरियों व गधो की मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक मौके पर से ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद सड़क पर दर्दनाक मंजर फैल गया। जहां तक नजर जारी थी वहां मरी हुई भेडे ही भेडे दिख रही थी। सड़क पर चारों तरफ खून पसरा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
अपने आसपास की हर छोटी बड़ी खबरों से अपडेट रहने के नोहर तेज़ को फॉलो करे
नोहर तेज़ पर खबर व् विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करे :-Whatsapp 9414511403
Link ;- https://www.nohartez.online/
youtbe ;- https://www.youtube.com/channel/UCyXDmiGUTbBow1kk6Bepjug
facbook;- https://www.facebook.com/ramesh.tiwari.3192
https://www.facebook.com/nohar.tez.7