विधायक अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात

विधायक अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात
नोहर तेज़। नोहर विधायक अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की। इस मौके पर अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री से बजट में नोहर विधानसभा क्षेत्र के लिये विभिन्न घोषणाए करने को लेकर मांग पत्र भी सोंपा। विधायक अमित चाचाण द्वारा मुख्यमंत्री को सोंपे गये मांग पत्र में उप जिला चिकित्सालय को 100 बेड से 150 बेड में क्रमोन्नत करने, उप जिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय मेंं क्रमोन्नत करने, उप जिला चिकित्सालय नोहर के भवन निर्माण हेतु 30 करोड़ की राशि स्वीकृत करने, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने, नोहर-भादरा क्षेत्र के सिंचाई से वंचित 28 गांवों के लिये वर्ष 2023-24 में घोषित 100 करोड़ की राशि को स्वीकृत करने की मांग की। इसके अलावा मांग पत्र में नोहर फिडर, अमरसिंह ब्रांच, रासलाना वितरिका नहरों के अंतर्गत जर्जर व क्षतिग्रस्त खालो के पुनर्निर्माण हेतु 100 करोड़ की राशि स्वीकृत करने,नोहर फिडर नहर का  रि-लाइनिंग का कार्य करवाने, पल्लू तहसील व उप तहसील खुईयां को पंचायत समिति बनाने, नोहर में पशु विज्ञान महाविद्यालय खोलने, नोहर में 200 केवी जीएसएस स्वीकृत करने, धानसिया, मलवानी, चारणवासी, भूकरका, गुडिया में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत करने की मांग की है। विधायक अमित चाचाण ने मुख्यमंत्री से ऐटा सिंगरासर माइनर का निर्माण करने, सुई ब्रांच का निर्माण पूर्ण करवाने, मेघाना, न्योलखी, पोहडक़ा व थालडक़ा को उप तहसील बनाने, खुईयां, मंदरपुरा, धानसिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करने, मालासर, जबरासर, थालडक़ा, दलपतपुरा के उप स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत करने, उप तहसील खुईया में विधुत विभाग व जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय स्वीकृत करने, नोहर में मिनी सचिवालय का निर्माण करवाने की मांग की। मांग पत्र के अनुसार नोहर में स्वीकृत हो चुके रोड़वेज बस डीपो के निर्माण हेतु राशि स्वीकृत कराने, पल्लू में उपखंड अधिकारी कार्यालय स्थापित करने, नोहर विधानसभा क्षेत्र में विधुत से वंचित करीब 3 हजार ढ़ाणियों को विधुत से जोडऩे, खेलों इण्डिया के तहत नोहर के बालकृष्ण बिहाणी स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्य करवाने, पूर्व में स्वीकृत आईटीआई महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिये बजट स्वीकृत करने, नोहर के पशु चिकित्सालय का जीर्णोद्धार करवाने की मांग की। इसके अलावा विधायक उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी से मिलकर क्षेत्र में विभिन्न सडक़ों के निर्माण की मांग की।