फुटबॉल ने न केवल युवाओं के जीवन को बदला, बल्कि उनके भविष्य को भी संवारा है: संजय खदरिया
नोहर, 3 जनवरी। अखिल भारतीय दशहरा फुटबॉल समिति के तत्वावधान में यहां बालकृष्ण बिहाणी स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय दशहरा फुटबॉल प्रतियोगिता में दूसरे दौर के मुकाबले शुरू हो गये है। शुक्रवार को दो क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गये। नोहर इलेवन व मणिपुर एफसी के बीच खेला गया मैच रोमांच व संघर्ष से भरा रहा। मैच में मणिपुर की टीम 1-0 से विजयी रही। दूसरा मैच जिंक फुटबॉल एकेडमी उदयपुर व भूना के बीच खेला गया। जिसमें उदयपुर की टीम 1-0 से विजयी रही। शुक्रवार को हुये मैच में समाजसेवी संजय खदरिया, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी, नगर पालिका ईओ बसंत सैनी, डॉ. गोपाल गोदारा, भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी, अजय सरावगी, शंकर बालासरिया, सुशील चौधरी, रामनिवास सोनी, मुकेश हिसारिया, डॉ. महेश सहारण, जगदीश प्रसाद इन्दोरिया, संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री राजेन्द्र कन्दोई, इंजीनियर गोपाल स्वामी, एनडीबी महाविद्यालय के प्राचार्य अमरसिंह मूनपरिया, डॉ. दलीप गोदारा, जगदीश प्रसाद स्वामी, रतन अरोड़ा, जगदीश माकड़, जमीलूद्दीन पठान आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नोहर इलेवन व मणिपुर एफसी के बीच हुये मैच को देखने को बिहाणी स्टेडियम में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। मैच का रोमांच किस कदर चरम पर था कि निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबर के स्कोर पर रही। अतिरिक्त समय में मणिपुर की टीम ने 1 गोल करके विजय हासिल कर ली। मणिपुर के खिलाड़ी आदर्श ने गोल किया। मैच भले ही मणिपुर की टीम ने जीत लिया हो, मगर दिल नोहर के खिलाडिय़ों ने जीता। पूरे मैच में नोहर के खिलाडिय़ों ने दमदार प्रदर्शन किया। उदयपुर व भूना के बीच हुये मैच में उदयपुर टीम के खिलाड़ी करन ने गोल करके टीम को विजय दिला। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि फुटबॉल के खेल ने नोहर क्षेत्र के युवाओं को एक नई दिशा दी है। युवाओं ने इस खेल के माध्यम से नोहर को नई पहचान दिलाई। आज फुटबॉल खेल का जिक्र होने पर नोहर का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। फुटबॉल ने न केवल सैकड़ों युवाओं के जीवन को बदला, बल्कि उनके भविष्य को भी संवारा है। इस खेल ने क्षेत्र के सामाजिक व सांस्कृतिक विकास भी अपना योगदान दिया है। क्षेत्र में निरंतर फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने व खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने को लेकर किये जा रहे कार्यों की बदौलत फुटबॉल का खेल क्षेत्र की पहचान बनकर उभरा है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विनोद गोल्याण, सचिव रामकुमार सैनी, संयोजक शशिकांत शर्मा, उपाध्यक्ष जुल्फिकार पठान, कोषाध्यक्ष पवन कन्दोई, पार्षद छोटू सेवग, मीडिया प्रभारी जयकिशन वर्मा, मूरलीधर छिम्पा, कासम अली पीटीआई, रामकुमार स्वामी, किशन सैनी, ओम लालवानी, युवा नेता राजेश कन्दोई, अम्बेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम जोईया, अदरिश गोरी आदि उपस्थित थे।
शनिवार को प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मुकाबले होगें। समिति के संयोजक शशिकांत शर्मा ने बताया कि पहला सैमी फाइनल मुकाबला शनिवार को 12 बजे नोहर फुटबॉल क्लब नोहर व मणिपुर एफसी के बीच होगा। दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला ग्वालियर व जिंक फुटबॉल एकेडमी उदयपुर के बीच होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 5 जनवरी रविवार को खेला जाएगा।