मटोरिया ट्रैवल्स के बेड़े में तीन नई बसें हुई शामिल बुकिंग इंचार्ज दिव्यांग सुनील शर्मा ने किया बसों का शुभारंभ

मटोरिया ट्रैवल्स के बेड़े में तीन नई बसें हुई शामिल बुकिंग इंचार्ज दिव्यांग सुनील शर्मा ने किया बसों का शुभारंभ
नोहर, 14 दिसम्बर।  स्थानीय मटोरिया ट्रैवल्स के बेड़े में तीन और नई बसे शामिल हुई है। जो विभिन्न रूटो पर चलेगी। इससे यात्रियों को भारी सुविधा होगी। तीनों बसो के शुभारंभ के अवसर पर अभिनव पहल कि गई। बसो का शुभारंभ मटोरिया ट्रैवल्स के बुकिंग इंचार्ज दिव्यांग सुनील शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीवाईएसपी ईश्वरसिंह ने मटोरिया ट्रेवल्स की सेवाओं की सराहना करते हुये कहा कि  मटोरिया ट्रेवल्स द्वारा समय-समय पर किये जा रहे नवाचार अन्यों के लिये प्रेरणादायी होते है। इस मौके पर मटोरिया ट्रैवल्स के प्रबंधक बलजीत मलिक ने बताया कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के साथ-साथ आरामदायक यात्रा करवाना ही मटोरिया ट्रैवल्स का ध्येय है।  इन तीन नई बसों को विभिन्न लम्बी दुरी के रूटो पर चलाया जाएगा। इसके अलावा मटोरिया ट्रेवल्स की विभिन्न रूटो पर लम्बी दूरी कि बसे चल रही है। बलजीत मलिक ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बसों में विभिन्न प्रकार की बसों का संचालन किया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद छोटु सेवग, पंचायतराज प्रकोष्ठ के संयोजक कृष्ण गोदारा, गजेन्द्र जोशी, सुदेश पांडिया, रामेश्वर धाधु, प्रेम गोदारा, मुरलीधर छिम्पा, देवीलाल पारीक, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण गोदारा, अभिषेक बचवानी, भगतराम, राहुल नागल, भोलाराम सिंधी, बजरंग पारीक, रूलीचंद मील आदि उपस्थित थे। विदित्त रहे कि मटोरिया ट्रेवल्स द्वारा बसों के संचालन के अलावा समय-समय पर सामाजिक सरोकार के भी अनेक कार्य किये जा रहे है।