अभिज्ञान एकेडमी स्कूल ऑफ फाउंडेशन का विधिवत संचालन 23 मई को
नोहर, 18 मई। नोहर को एज्यूकेशन हब के रुप में विकसित को लेकर यहां पुरानी जाजू मील के पास अभिज्ञान एकेडमी स्कूल ऑफ फाउंडेशन का विधिवत संचालन 23 मई सुबह 11 बजे होगा। यह एकेडमी आर्ट में सांइस में एक बेहतरीन एकेडमी होगी। यह बात अभिज्ञान एकेडमी प्रबंधन द्वारा शनिवार आयोजित पत्रकार वार्ता में कही गई। पत्रकार वात्र्ता में अभिज्ञान एकेडमी नोहर के निदेशक सुनील कौशिक संदीप शर्मा ने संयुक्त रुप से कहा कि अब नोहर क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षण के लिये को बाहर जाने आवश्यकता नही है।
स्कूली शिक्षा के साथ-साथ उनकी हर शैक्षणिक समस्या का समाधान डाउट-काउंटर के जरिये किया जायेगा। इसमें हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यम के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। नाम मात्र की स्कूली फीस के माध्यम से अभिज्ञान एकेडमी नोहर फाउंडेशन कॉर्स करवाकर ज्ञान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों के सपने को पूरा करने में कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि नोहर को एज्यूकेशन हब के रुप में विकसित हो शिक्षा नगरी के रुप में नोहर अपनी अमिट पहचान बनाये यही अभिज्ञान एकेडमी नोहर का मुख्य ध्येय है। उन्होंने बताया कि नीट, जेईई, आईसीएआर, जेइट,सीयूइटी आदि की तैयारी कक्षा 11 व 12वीं के साथ ही करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अब विद्यार्थियों को अन्यत्र जाने की आवश्यकता नही होगी फांउडेशन कोर्स की तैयारी यहीं पर हो सकेगी। सेमिनार, विशेषज्ञ काउंसलिंग आदि से बच्चों का सर्वागीण विकास होगा। आर्थिक कमजोर विद्यार्थियों को सहयोग संस्था द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर प्रबंधक सौरभ, किशनलाल पंडा, सुदर्शन कौशिक, बाबूलाल स्वामी, लालचंद स्वामी आदि उपस्थित थे।