अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में क्षेत्र में उत्सव का सा माहौल
नोहर अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में क्षेत्र में उत्सव का सा माहौल रहा। जगह-जगह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ दीपोत्सव मनाया गया। कस्बें के विभिन्न मन्दिरों सहित चौक-चौराहों की जगमग सजावट की गई। मन्दिरों में दीपोत्सव मनाया गया। चहुंओर भगवान श्रीराम के जयकारों की गूंज से वातावरण श्रीराम मय नजर आया। मन्दिरों व चौक-चौराहों में हनुमान चालीसा, सुन्दरकांड पाठ, भजन कीर्तन, रामायण पाठ, भगवान श्रीराम के जयकारों की गूंज रही। आतिशबाजियां कर खुशियां मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी भागीदारी निभाकर इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाया। कस्बें के जोहड़ेवाले हनुमान मन्दिर में सुंदरकांड पाठ व 11 हजार दीयों से मन्दिर में रौशनी कि गई। इस मौके पर मन्दिर की सुन्दर सजावट के साथ-साथ सैल्फी पॉइंट बनाये गये। होलिका चौक में सुन्दरकांड पाठ व देवी-देवताओं की झांकिया सजाई गई। यहां स्थित प्राचीन श्रीराम मन्दिर की सुन्दर सजाया गया। मन्दिर में हनुमान चालीसा व महाआरती का आयोजन किया गया। मालियों के मोहल्ले स्थित हनुमान मन्दिर में केक काटकर खुशियां मनाई गई। सूर्य भवन मन्दिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ आकर्षक आतिशबाजियां कि गई। भगवान महावीर पार्क में स्थित पंचवटी में भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कस्बें में निकाली जाने वाली प्रभात फैरी का भी अल सुबह मॉ ब्रह्माणी परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके अलावा नेहरू नगर स्थित हनुमान मन्दिर, परशुराम चौक, अनाज मंडी स्थित हनुमान मन्दिर, ढ़ाणी सिखान स्थित हनुमान मन्दिर, बाबा अमरनाथ मन्दिर, श्रीश्याम मन्दिर, श्री गणेश मन्दिर, न्यू हनुमान मन्दिर, शिव चौक, राज मन्दिर, सरदारपुरा बास स्थित बालाजी धाम, कंकर पितर देवस्थान,हरिहर संस्कृत पाठशाला, सिंधी मन्दिर सहित कस्बे में स्थित विभिन्न मन्दिरों में धार्मिक कार्यक्रमों के साथ विशेष पूजा-अर्चना कि गई। इसके अलावा बाजारों में भी व्यापारियों द्वारा सजावट कि गई। कार्यक्रमों के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रमों को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह दिखाई दिया।