घर बैठे देखे मतदाता सूची में अपना नाम
नोहर तेज़ . विधानसभा चुनाव 2023 में हर मतदाता की सक्रिय - भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने कई अहम मोबाइल एप तैयार किए हैं। मतदाताओं के लिए ऐसा ही एक बेहद कारगर एप है, वोटर हेल्पलाइन एप । अपने मोबाइल पर गूगल एप प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। जिनका नाम मतदाता सूची में होगा वो ही मतदान कर सकेगा, इसलिए यह आवश्यक है कि आम मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य चेक कर ले ताकि किसी योग्य व्यक्ति का नाम यदि मतदाता सूची में किसी कारण से नहीं है तो वे 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकें ताकि उन्हें में विधानसभा चुनाव में मतदान करने का अवसर प्राप्त हो सके। इसलिए 23 और 24 अक्टूबर को सभी बूथ पर मतदाता सूची अवलोकन या पठन का अभियान चलाया जा रहा है। एप पर उपलब्ध सर्च नेम लिंक पर क्लिक कर उपलब्ध विकल्पों के माध्यम से अपना नाम ढूंढा जा सकता है।
| प्ले स्टोर से ईपिक कार्ड उपलब्ध होने की स्थिति में बार कोड / क्यूआर कोड / ईपिक नंबर के माध्यम से भी अपना नाम मतदाता सूची में खोजा जा सकता है। अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि विवरण दर्ज कर अपना नाम सूची में क्रम संख्या, मतदान केन्द्र का नाम एवं पता आदि विवरण देखा जा सकता है। मतदाता सूची में नाम नहीं होने की स्थिति में निर्वाचन विभाग की ओर से यह सुविधा दी गई है कि पात्र मतदाता 27 अक्टूबर, 2023 तक वोटर हेल्पलाइन पर जाकर फॉर्म-6 भरकर अपना आवेदन कर सकते हैं ।
ऐसे खोजे सूची में नाम
यदि ईपिक कार्ड है तो बार कोड / क्यूआर कोड / ईपिक नंबर के माध्यम से भी अपना नाम मतदाता सूची में खोजा जा सकता है। अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि दर्ज कर अपना नाम सूची में क्रम संख्या, मतदान केन्द्र का नाम एवं पता देखा जा सकता है। यदि वोटर हेल्पलाइन एप उपलब्ध नहीं है तो मतदाता सूची में नाम देखने के लिए संबंधित बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है। यदि नाम नहीं हो तो जुड़वाने के लिए 27 अक्टूबर से पूर्व आवेदन दे सकते हैं ।