मटोरिया ने कहा जनता झूठे नही, सच्चे वादो के है इस बार साथ....

नोहर तेज़ न्यूज़ मीडिया 
 पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया को टिकट को लेकर शीर्ष नेतृत्व पर हूं पूर्ण विश्वास.

मटोरिया ने कहा जनता झूठे नही, सच्चे वादो के है इस बार साथ....
नोहर:- इस चुनाव में नोहर की जनता विधानसभा चुनाव में सच का साथ देगी यह कहना पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक मटोरिया ने बताया कि ना मैं कभी रुका, ना ही कभी मैं रुकूंगा जनता के प्यार और स्नेह ने मुझे कभी रुकने नहीं दिया।  मटोरिया ने कहा कि नोहर की जनता का प्यार मुझे पहले भी मिला और अबकी बार अपनों के अथाह प्यार सम्मान का मुझे विश्वास है। *श्री मटोरिया ने अपने कार्यकाल को लेकर कहा कि मैंने कभी भेदभाव व छलकपट की राजनीतिक नहीं की मेरे पिता श्री ने मुझे यही सिखाया कि मैंने हमेशा बिना किसी स्वार्थ के जनता की सेवा की और तुझे भी बिना किसी नि:स्वार्थ भाव से जन सेवा करनी है मैं अपने पिता श्री के बोले वचनों के साथ आमजन की सेवा के लिए तत्पर हूं मैं कभी भी नोहर की जनता के विश्वास को टूटने नही दूंगा।
 मैंने कभी विधायक रहते नगरपालिका के विकास कार्यों की बात हो या फिर नोहर के विकास कार्यों की कभी भेदभाव नहीं किया आज नोहर मैं देखिए भेदभाव की राजनीति हो रही है धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है भेदभाव किया जा रहा अपने चेहते को पट्टे दिए जा रहे है, किसी भी विभाग मैं बिना अप्रोच के कार्य नही होता। आज वक्त है तो बिना अप्रोच के कार्य की लेकिन मैं कभी ऐसी प्रथा नही  चलाऊंगा। मैंने कभी भेदभाव नही किया मेरा सिर्फ यही प्रयास है की नोहर का विकास कर जनता का कर्ज उतारू। मुझे नोहर की जनता से नई ऊर्जा व साहस का संचार होता है जिससे मैं और अधिक ऊर्जावान होकर नोहर विधानसभा का बिना रुके बिना थके कार्य करते रहना चाहता हूं। मटोरिया ने नोहर की जनता से कहा कि जहां तक मेरा बस चलेगा आपका भरोसा मरते दम तक नहीं टूटने दूंगा आपका प्यार और आपका आशीर्वाद ही मेरी हिम्मत व होंसला है यह आशीर्वाद इस विधानसभा चुनाव में बनाए रखने की अपील की।  नोहर विधानसभा से भाजपा टिकट मिलने को लेकर सवाल पूछा तो मटोरिया ने कहा की यह पार्टी आलाकमान तय करेगा। लेकिन मुझे शीर्ष नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है। मेरा पार्टी के प्रति निष्ठा और जनता के बीच रहकर पार्टी की रितिनिति को लेकर कार्य कर रहा हु।  मटोरिया से भाजपा की जीत को लेकर जब पूछा तो उन्होंने कहा की जनता झूठे नही सच्चे वादो के साथ है जनता के प्यार को देखते हुए मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त हु। उन्होंने कहा कि मैंने 10 साल नोहर का विधायक रहते 700 करोड़ से अधिक के विकास करवाए थे अगर जनता जनार्दन मुझे अपनी वोट की ताकत से इस बार फिर मौका देगी तो मैं में विस्वाश दिलाता हूं नोहर क्षेत्र में विकास की कमी नहीं रहने दूंगा ।