हनुमानगढ़, 13 दिसंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ बखूबी दिया जा रहा है। सोमवार को भादरा तहसील की ग्राम पंचायत राजपुरा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी और एसडीएम शकुंतला चौधरी ने बताया कि अभियान की प्रारंभिक तैयारियों के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की जानकारी में आया कि बाला देवी पत्नी मनीराम बीपीएल परिवार से है। हाल ही उन्होंने अपनी पुत्रियों कविता औऱ धापा का विवाह किया है। एसडीएम ने बताया कि जानकारी में आते ही शिविर में बाला देवी को बुलाकर समस्त दस्तावेज तैयार कर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आवेदन करवाया गया व शिविर के दिन ही सहायता राशि 82 हजार रूपए स्वीकृत कर उपखंड अधिकारी शंकुतला चौधरी, तहसीलदार जयसिंह कौशिक, विकास अधिकारी सुरेश, राजपुरा सरपंच परमेश्वरी देवी व समाज कल्याण विभाग प्रतिनिधि सूचना सहायक राजेन्द्र सबलानिया द्वारा स्वीकृति आदेश बाला देवी को सौंपा गया। बाला देवी यह सहायता पाकर खुश हुई व उन्होने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी नहीं थी। शिविर में इस तरह गांव में ही उन्हें बेटियों की शादियों को लेकर सहायता राशि मिल जाएगी। ऐसा सोचा भी नहीं था। प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर राज्य सरकार का बहुत बहुत आभार प्रकट करती हूं। साथ ही स्थानीय प्रशासन का भी आभार प्रकट करती हूं।