जल जीवन मिशन को लेकर बैठक, बैठक जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई

जल जीवन मिशन को लेकर बैठक, बैठक जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई
नोहर,  जल जीवन मिशन को लेकर एक बैठक शनिवार को यहां पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर कानाराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसडीएम पंकज गढवाल, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल, माकपा नेता मंगेज चौधरी अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व अधिकारी उपस्थित थे। बैठक जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा जल जीवन मिशन में वर्तमान कार्य स्थिति को लेकर पंचायत वार प्रगति रिपोर्ट जानी गई। बैठक में पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया ने जल जीवन मिशन में वंचित रही ढ़ाणियों को जोडऩे कि बात कहते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि घर-घर जल पहुंचे। इस महत्वाकांक्षी योजना में संबंधित कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किये जाये। अभिषेक मटोरिया ने कहा कि पेयजल पाइप लाइन से पानी चोरी कि बार-बार शिकायते आ रही है। जिस पर प्रभावी अंकुश लगाया जाये। अभिषेक मटोरिया ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत शहरी क्षेत्र में निकट भविष्य में अनेक कार्य होगें। जिसको लेकर रोडमेप तैयार किया जा रहा है।  बैठक में जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन में विभिन्न गांवों में पाइप लाइन डालने के दौरान तोड़ी गई सडक़ों को एक माह में दूरूस्त करने के निर्देश दिये। पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल द्वारा पिछलें लम्बे समय से यह मांग जौर-शौर से उठाई जा रही थी। प्रधान द्वारा शनिवार को भी आयोजित बैठक में सम्पूर्ण मामले से जिला कलेक्टर को अवगत कराया। पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल ने बताया कि गांवों में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइप लाइन डालने के बाद ठेकेदार तोड़ी गई सडक़ों को उसी हाल में छोड़ कर चले गये। बार-बार सडक़ों को दूरूस्त कराने की मांग के बाद भी सडक़े दूरूस्त नही कि जा रही थी। जिसके चलते किसी भी ग्राम पंचायत के सरपंच ने जल जीवन मिशन में कार्य पूर्ण होने की एनओसी नही दी थी। शनिवार को आयोजित बैठक में मामला संज्ञान में आने के बाद जिला कलेक्टर ने बैठक में ही एक्शन लेते हुये ठेकेदारों द्वारा तोड़ी गई सडक़ों को एक माह में दूरूस्त करवाने के निर्देश दिये। बैठक में सडक़े दूरूस्त नही करने वाले ठेकेदारों का बकाया भूगतान व एसडी रोकने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की पाइप लाइन से पानी चोरी को तुरंत प्रभाव से रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि वंचित ढ़ाणियों को भी जल्द योजना से जोड़ा जाये। हर घर को नल के जरीये जल मिले इसमें कोई कोताही सहन नही होगी। उन्होंने बताया कि नोहर ब्लॉक में जल जीवन मिशन के तहत करीब 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है शेष कार्य जल्द पूरा हो जायेगा। इसके अलावा जिला कलेक्टर ने बैठक में जल जीवन मिशन योजना में जिन गांवों में पानी नही पहुंचने की शिकायत मिल रही है उन गांवों में अधिकारियों से मौके पर जाकर समस्या दुरुस्त करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने बताया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का लगातार व्यू लेकर तय सीमा में समाधान करवाया जाएगा। बैठक में सरपंचों ने जल जीवन मिशन में पुरानी पाइप लाइन को बदलने ,गांव में ऊंचाई वाले क्षेत्र में पेयजल नही पहुंचने व लीकेज पाइप लाइनों को दुरुस्त करने सहित अनेक समस्याए उठाई।