पोस्ट ग्रेजुएट कर रहा था महिला के दांतों का इलाज, डेंटल हॉस्पीटल को लगाया ताला

पोस्ट ग्रेजुएट कर रहा था महिला के दांतों का इलाज, डेंटल हॉस्पीटल को लगाया ताला
- नहीं मिला हस्पताल का मुख्य डॉक्टर भाटी, ना मिले योग्यता प्रमाण पत्र

- स्वास्थ्य विभाग ने नोहर में डेंटल हॉस्पीटल का किया निरीक्षण

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर  नथमल डिडेल को प्राप्त हुई एक शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने नोहर स्थित एक दांतों का हस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण की कार्यवाही में सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, नोहर बीसीएमओ डॉ. प्रदीप कड़वासरा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता संत कुमार बिश्नोई एवं मलकीत सिंह शामिल रहे।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर  नथमल डिडेल को गत दिवस एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसके आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने आज नोहर स्थित भाटी दांतों का हस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय हस्पताल में नोहर के सुरजनसर निवासी रामचन्द्र (28) एक महिला श्रीमती सन्तोष देवी के दांतों का इलाज कर रहा था। जांच करने पर पता चला कि रामचन्द्र पोस्ट ग्रेजुएट हैं। अस्पताल के दस्तावेज की जांच करने पर पता चला कि आज शनिवार को अब तक चार मरीज देखे जा चुके थे। इसके अतिरिक्त हस्पताल में दो डेंटल चेयर, दांतों का इलाज करने के समस्त उपकरण पाए गए। डॉ. शर्मा ने बताया कि रामचन्द्र के अनुसार हस्पताल का मुख्य संचालक का नाम सांवरमल भाटी (डॉ. भाटी) है, जो उस समय श्रीगंगानगर गया हुआ था। हस्पताल में डॉ. भाटी की योग्यता से संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र निरीक्षण टीम को नहीं मिला।
डॉ. शर्मा ने बताया कि योग्यता प्रमाण पत्रों के अभाव में भाटी दांतों का हस्पताल को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया गया। हस्पताल में कार्यरत रामचन्द्र को निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द डॉ. भाटी को योग्यता प्रमाण पत्रों सहित स्वास्थ्य भवन (सीएमएचओ कार्यालय) में उपस्थित होने की सूचना दें। डॉ. शर्मा ने रामचन्द्र को निर्देश दिए गए कि जब तक डॉ. भाटी के योग्यता प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाते, तब तक दुकान पूर्णत: बंद रहेगी। यदि इसके विपरीत दुकान खोली जाती है, तो कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।