हनुमानगढ़, 13 दिसंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत सोमवार को नोहर तहसील की ग्राम पंचायत रामगढ़ में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी और एसडीएम श्वेता कोचर ने बताया कि शिविर में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्मिक नरेश कुमार खाती एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक श्रीमती रोशनी देवी ने अभिभावकों को बाल आधार बनाने के लिए प्रेरित किया। जिसके परिणाम स्वरूप बाल आधार ऑपरेटर द्वारा 48 बाल आधार नामांकन किये गये। शिविर प्रभारी श्वेता कोचर ने मौके पर ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में एवं इसके माध्यम से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। जिससे प्रेरित होकर मौके पर ही परमेश्वरी देवी, मदनलाल, फूसाराम, नानूराम, राजेन्द्र शर्मा, जगदीश प्रसाद, सुभाष, रामप्रताप, राजेन्द्र कुमार, सुखवीर आदि ने इस महत्वपूर्ण योजना में नामांकन करवाया। इस हेतु सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कार्मिक ने स्थानीय ई-मित्र पर इन सभी का ऑनलाइन पंजीकरण मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में करवाया। लाभान्वितों को प्रमाण पत्र भादरा विधायक बलवान पूनियां, शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी श्वेता कोचर, तहसीलदार ओम प्रकाश मीणा व अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविर में ही प्रदान किये गये। लाभान्वितों ने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे प्रशासन गाँवों के संग अभियान की सराहना करते हुए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।