नोहर में आग का तांडव जिंदा जली महिलातीन घण्टे की मशक्कत से पाया काबू

नोहर में आग का तांडव जिंदा जली महिला
तीन घण्टे की मशक्कत से पाया काबू
नोहर,  कस्बे के वार्ड नं. 14 में एक मकान में भीषण आग लगने से एक महिला जिंदा जल गई। इस दर्दनाक घटना में मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि मकान के अंदर कई ड्रम पेट्रोल-डीजल के भरे थे। जिसमें आग पकडऩे से आग भयानक हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की सूचना मिलते ही नोहर की फायर बिग्रेड के अलावा अनेक पानी के टैंकर भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मगर आग पर काबू नही पाया जा सका। इसके बाद हनुमानगढ़, रावतसर, भादरा से दमकल मंगवाई गई। काफी जद्दौजद के बाद आग पर काबू पाया गया। अनेक ट्रालिया मिट्टी कि मंगवाई गई। जिससे भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। मौके पर अनेक पानी क टैंकर व जेसीबी मशीने ने घंटो तक आग पर काबू पाने कि कड़ी मशक्कत की। आग लगने की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिस किसी को घटना की जानकारी मिली वह घटना स्थल पर पहुंच गया। आग लगने के कारणों की जानकारी नही मिल पाई है। एसडीएम पंकज गढवाल ने बताया कि मकान में पट्रोल-डीजल के ड्रम कहा से आये इसकी तहकीकात कि जाएगी। आग इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से ही आग की लपटे दिखाई दे रही थी। मकान की दीवार तोडक़र कमरे में लगी आग पर काबू पाया जा सका। कस्बे में जिस किसी ने यह घटना सुनी वह स्तब्ध रह गया। आग पर काबू पाने में पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल अंत तक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। ढि़ल ने अधिकारियों से चर्चा कर मकान के मुख्य दीवार को तुड़वाया। जिसके बाद मकान के अंदर मिट्टी व पानी की बौछारे आसानी से जा सकी। कस्बे के वार्ड नं. 14 में सतवीर सहारण के मकान में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय सतवीर सहारण की पत्नी व पुत्री व मां घर में थी। आग ने अचानक ही विकराल रूप ले लिया। आग बढ़ती देख पुत्र व मां घर से बाहर निकल गये। मगर सतवीर की पत्नी सुनीता 48 वर्ष को बाहर निकलने का मौका नही मिला इस कारण वह कमरे में कैद होकर रह गई। आग ने पूरे घर को अपने आगोश मेें ले लिया। जिस कमरे में सुनीता थी उसमें आग तेज होने के कारण वो अंदर ही झुलस गई। जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि तेज आग के कारण उसे बाहर निकलने का मौका ही नही मिला मकान से सुनीता का शव निकालकर राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी रूम में रखवाया गया है मकान में पेट्रोल-डीजल के थे ड्रम
जिस मकान में आग लगी वह साहवा बस स्टेण्ड के मुख्य मार्ग पर स्थित है। मकान में आग के विकराल होने का मुख्य कारण मकान के अंदर कई ड्रमो में पेट्रोल व डीजल था
फोटो कैप्शन आज से जल मकान