जोन नंबर 30 से जिला परिषद के भाजपा उम्मीदवार रामप्रकाश घनघस मिल रहा है जनता का समर्थन

जोन नंबर 30 से जिला परिषद के भाजपा उम्मीदवार रामप्रकाश घनघस  मिल रहा है जनता का समर्थन
श्रीगंगानगर:- श्रीगंगानगर के जोन नंबर 30 से जिला परिषद के भाजपा उम्मीदवार रामप्रकाश घनघस अपने क्षेत्र से मजबूत हो रहे हैं क्यो की डोर टू डोर जनता का अपार समर्थन मिल रहा है!  जिनकी इलाके मे अलग पहचान है  रामप्रकाश घनघस ने बताया   जनता अगर मौका देती हैं तो पेयजल, बिजली, आदि की समस्या प्राथमिकता से हल करुगा! उन्होंने ने बताया की सभी वर्गो को साथ लेकर चलेंगे! व क्षेत्र का विकास करेंगे! उन्होंने बताया की सुख दुख मे हमेशा जनता के साथ रहेगे! उन्होंने बताया कि किसानो, बेरोजगारो की समस्या का प्राथमिकता से हल करने का प्रयास करुगा! उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विशेष सुधार का प्रयास करेगे