निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित
श्रीगंगानगर, 7 जनवरी। गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि बालिका के शिक्षित होने से पूरा परिवार व समाज शिक्षित होता है। माननीय मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देकर बालिका शिक्षा को और मजबूत किया है। गौड़ शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महियावाली में 22 व राजकीय माध्यमिक विधालय 6 एचएच में 23 साईकिल वितरित की। इस अवसर पर गौड़ ने बालिकाओं शुभकामनाएं दी कि आप उच्च शिक्षा तक पहुंचे। उच्च शिक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त करने पर कालीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत स्कूटी भी छात्राओं को दी जाती है। उन्होंने कहा कि साईकिल वितरण एक राज्य सरकार की अह्म योजना है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे रहा है। गौड़ ने कहा कि गंगानगर जिला चिकित्सा व शिक्षा का हब बनता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले में गत तीन वर्षों में अनेकानेक विकास के कार्य हुए है। श्रीगंगानगर जिले में 325 करोड़ का मेडिकल कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज की शुरूआत अच्छे संकेत दे रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले तीन चार वर्षों में इन परियोजनाओं का पूरा असर दिखेगा, रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे तथा यह क्षेत्र खुशहाल होगा।
विधायक गौड़ ने कहा कि श्रीगंगानगर शहर के चारों ओर सड़क विकास का कार्य किया जा रहा है। रविवार को श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सड़क निर्माण का शिलान्यास होगा। इस सड़क के निर्माण पर 19 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जायेगी। ये सभी कार्य पूर्ण होने से शहर में प्रवेश करने वाली सड़कें सुन्दर होगी। इन सड़कों के निर्माण पर लगभग 100 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। शहर के बाहरी क्षेत्र में न्यास द्वारा तथा शहर के अन्दर नगरपरिषद द्वारा विकास के कार्य करवाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा अनेक योजनाएं व कार्यक्रम है, जिनका लाभ लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को छात्रवृति, छात्रावास, पुस्तकों के अलावा विदेश जाने वाले विद्यार्थियों को भी अनुदान देने के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिये भी अनुदान देने का प्रावधान है। श्री गौड़ ने कहा कि कोविड गाईडलाइन की पालना करे तथा सभी विद्यार्थी अपने परिजनों व आसपास के नागरिकों को भी बताए कि सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन की पूरी पालना की जाये।