श्रीगंगानगर की राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले पूर्व मंत्री 87 वर्षीय राधेश्याम गंगानगर ने राजनीति से संयास लेने की घोषणा कर दी है ।आज अपने आवास पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि उन्होंने अपने 50 वर्ष के राजनीतिक सफर में जनता की अनेक राजनीतिक और गैर राजनीतिक पदों पर रहते हुए सेवा की है। कांग्रेस और भाजपा में रहते हुए उन्होंने श्रीगंगानगर का अनेक बार प्रतिनिधित्व भी किया है। अब उम्र के इस पड़ाव पर स्वास्थ्य साथ नहीं देने के चलते राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। वार्ता में उन्होंने बताया कि अब जनता की सेवा करने के लिए वे अपनी राजनीतिक विरासत अपने बड़े पुत्र वीरेंद्र राजपाल को सोप रहे हैं। 55 वर्षीय वीरेंद्र राजपाल वाणिज्य के स्नातक रहे हैं और उद्योगपति होने के साथ-साथ श्रीगंगानगर रिको इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके अलावा गंगानगर क्लब, पंजाबी महासभा, लायंस क्लब, कृषि उपज मंडी समिति के डायरेक्टर, सहित अनेक पदों पर कार्य करते रहे हैं । एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि बाबूजी ने लगातार श्रीगंगानगर की जनता की सेवा की है। क्योंकि अब बाबू जी का स्वास्थ्य उनका साथ नहीं दे रहा है। इसलिए बाबू जी ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। श्रीगंगानगर की भाजपा कार्यकर्ता के रूप में व अरोड़ा समाज के सदस्य होने के नाते लगातार सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता होने के नाते वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में भाजपा को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे और पार्टी उन्हें जो भी सेवा देगी वह उसका पालन करेंगे।