घुमान साहिब गुरुद्वारा के लिए लंगर सेवा लेकर रवाना हुए

घुमान साहिब गुरुद्वारा के लिए लंगर सेवा लेकर रवाना हुए
श्रीगंगानगर:-श्रीगंगानगर के डी ब्लॉक गुरुद्वारा से हर साल की भाती नामदेव लंगर सेवा समिति की ओर से घुमान साहिब गुरुद्वारा के लिए लंगर सेवा लेकर रवाना हुए। इस दिन घुमान साहिब में नामदेव लंगर सेवा समिति ब्रेड पकोड़ा, चाय, दही भल्ले आदि का लंगर लगाती हैं। नामदेव लंगर सेवा समिति में गुरमेल सिंह कंबोज, सरदार लक्ष्मण सिंह ककी , सरदार गुरदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, करतार सिंह पूर्वा, प्रीत सिंह सहित समस्त लंगर सेवा समिति मेंबर शामिल हुए।