इंगलिश माध्यम राजकीय विधालय डूगराना के दो छात्रो का योगा ओलम्पियाड मे राज्य स्तर मे चयन ,
महात्मा गांधी राजकीय रतनपूरा (संगरिया) मे आयोजित जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता मे भादरा के महात्मा गांधी राजकीय इगलिश माध्यम डूगराना की टीम ने जिला स्तर पर बृरोन्ज मेडल जिता तथा दो छात्रो सीनियर वर्ग दिनेश कुमार व जूनियर वर्ग मे विजय रणवा का राज्य स्तर पर चयन हूआ आज सोमवार को विधालय मे पहूचने पदक व माला पहनाकर स्वागत किया गया,इस स्वागत समारोह मे मूख्य अतिथि मनीराम मूण्ड,हरदयाल बिजारणिया थे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा निलम शर्मा ने की इस अवसर पर रणसिह फोगावट अध्यापक,प्रवीण कूमार कस्वा,विक्रम सिह शारीरिक शिक्षक,बलवानसिह सहित विधालय का स्टाफ मोजूद था