RAS 2018 के भर्ती परिणाम के बाद सामने आया विवाद खत्म होने का नाम ही नही ले रहा

RAS 2018 के भर्ती परिणाम के बाद सामने आया विवाद खत्म होने का नाम ही नही ले रहा
बीकानेर : RAS 2018 के भर्ती परिणाम के बाद सामने आया विवाद खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। राज्य के शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों को साक्षात्कार में मिले अंको पर निशान बना हुआ है। डोटासरा के स्पष्टीकरण के बाद भी विपक्ष और मीडिया उनकी बात पर विस्वास करने के लिए तैयार नही है। निकट भविष्य में किसी भी भर्ती परीक्षा में साक्षात्कार को लेकर कोई विवाद ही खड़ा न हो,इसलिए पूरी सम्भावना है कि राज्य में किसी भी भर्ती प्रक्रिया में कोई इंटरव्यू न हो। आंध्रप्रदेश सरकार ने हाल ही में राज्य में सभी सरकारी भर्तियों में से साक्षात्कार प्रक्रिया को हटा दिया है। राजस्थान में सरकार ने परीक्षा सुधार समिति बना रखी है, जिसके फिलहाल अध्यक्ष एम एल कुमावत है। कुमावत राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं। कुमावत ने जगन रेड्डी सरकार के मॉडल का अध्ययन भी किया है। राजस्थान की परीक्षा सुधार समिति की सिफारिश भी लगभग तैयार है, समिति भी साक्षात्कार को हटाने के पक्ष में है। समिति जल्द अपनी रिपोर्ट राजस्थान सरकार को सौपेंगी। सम्भावना है कि राजस्थान सरकार राज्य में भर्ती परीक्षाओं से इन्टरव्यू पूर्ण रूप से हटा दे। अभी डोटासरा परिवार के साक्षात्कार में अधिक अंक दिलाने के मामले के अलावा 23 लाख रुपए की घूस लेकर इंटरव्यू में पास कराने का मामला भी सामने आया था। आगामी भर्ती परीक्षा में इंटरव्यू को लेकर कोई विवाद न हो,इसलिए सरकार साक्षात्कार प्रक्रिया को हटा सकती है। राजस्थान बेरोजगार संघ की भी यही मांग है।