नोहर,19 जुलाई। कस्बें में लगातार हो रही चोरी व लूटपाट कि घटनाओं के विरोध में व चिटे नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय नोहर का घेराव किया गया। इससे पूर्व कार्यकर्ता यहां मटोरिया भवन में एकत्रित हुये। जहां से नारेबाजी करते हुए एएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने घेराव व प्रदर्शन कर सभा आयोजित की। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को सात सूत्री मांग पत्र भी भेजा गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधिया चरम पर है। आपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि घर में घुसकर महिलाओं से लूटपाट कि जा रही है। आम आदमी पूरी तरह भयभीत है। आपराधियों में पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि पूरे क्षेत्र में चिटे का नशा अपना प्रभाव जमा चुका है। चिटा बेचने वालों का गिरोह पूरे क्षेत्र में सक्रिय है। युवा पीढ़ी इनके जाल में फसकर अपना सुनहरा भविष्य दाव पर लगा रही है। पुलिस सब कुछ जानकर भी अंजान बनी हुई है। वक्ताओं के अनुसार क्षेत्र का शांतिप्रिय इलाका पुलिस के नाकामी के कारण चोरो, लूटेरो व नशे का कारोबार करने वालों कि शरण स्थली बनता जा रहा है। इस मौके पर एबीवीपी के नगर मंत्री सत्यजीतसिंह भाटी, छात्र नेता सैनिक सुथार, राजेन्द्र सिहाग, पंचायत समिति सदस्य रमेश बैनीवाल, करण जांगिड़, अर्जुन बैनीवाल, सुभाष ढ़ाका, राकेश भारती, सूर्य गुरू, रणजीत वालिया, राकेश गोस्वामी, मनदीप स्वामी, मनजीत, धीरज पारीक, कृष्ण छिम्पा, रवि, मुस्तफा, रमेश सेवग, जयवीर, विक्की, साहिल, सुरेन्द्र, संजय, श्रीकांत, अजय, राकेश, ऋषि, सुरेन्द्र बैनीवाल, हरिओम लखेरा, फारूख आदि उपस्थित थे। प्रदर्शन के बाद हुई वात्र्ता में पुलिस अधिकारियों द्वारा नशे आदि के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद घेराव समाप्त किया गया। मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में नशे पर रोक लगाने, पुलिस गश्त बढ़ाने, पुलिस थाना में नफरी बढ़ाने, चोरी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने, बिना नम्बर के घुमने वाले मोटरसाईकिल व गाडिय़ों के खिलाफ कार्यवाही करने, काले सीसे कि गाडिय़ों पर प्रभावी रोक लगाने के अलावा दर्ज मुकदमों में निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई है।