रेल संबंधी समस्याओं को लेकर रेल विकास संघर्ष समिति स्टेशन अधीक्षक राजसिंह शेखावत से मिला सूरतगढ़:- रेल विकास संघर्ष समिति सूरतगढ़ द्वारा आज रेल संबंधी समस्याओं को लेकर स्टेशन अधीक्षक राजसिंह शेखावत से मिला व महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल रेल प्रबंधक के नाम स्थानीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से प्लेटफार्म नंबर 2- 3 पर स्वचालित सीढ़ियां वे लिफ्ट लगाई जाए जिसके बारे में महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे व मंडल रेल प्रबंधक के 26 फरवरी सूरतगढ़ आगमन पर मांग की गई थी जिस पर दोनों अधिकारियों ने इस मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई नंबर दो सर्वोदय नगरी की तरफ रेलवे स्टेशन सेकंड एंट्री मै प्रतीक्षालय बना कर शुरू करने जिसके बारे में रेल के दोनों उच्च अधिकारियों द्वारा 26 फरवरी को मौके का निरीक्षण किया गया था नंबर 3 सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्थिति 11 डिब्बों की वाशिंग लाइन को बढ़ाकर 24 डिब्बों की वाशिंग लाइन करने की मांग की गई साथ ही गाड़ी संख्या 14707 14708 रणकपुर बीकानेर बांद्रा एक्सप्रेस का विस्तार सूरतगढ़ गंगानगर तक करने गाड़ी संख्या 97 47 48 अनूपगढ़ सूरतगढ़ बठिंडा पैसेंजर शीघ्र शुरू करने व गाड़ी संख्या 14041 14042 मंसूरी एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली का विस्तार सूरतगढ़ अनूपगढ़ तक करने करने की मांग की गई, इन गाड़ियों के शुरू होने से अनूपगढ़ से हरिद्वार वह अनूपगढ़ से वाया सूरतगढ़ दिल्ली आने जाने के लिए अनूपगढ़ विजयनगर सूरतगढ़ सहित अन्य मंडियों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा व रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा ज्ञापन देने में संघर्ष समिति अध्यक्ष अमित कड़वासरा बार संघ राजस्व के पूर्व अध्यक्ष साहबराम स्वामी संगठन सचिव रामप्रताप खोरवाल हेमंत चांडक ललित किशोर शर्मा एडवोकेट संजय शर्मा पार्षद सुरेंद्र टॉक जसराम टॉक भंवर बारिया हरनेक सिंह मान भवानी शंकर भोजक रामस्वरूप खोरवाल समाज सेवी शिवचंद्र शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे, रेल विकास संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मंडल रेल प्रबंधक महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर से मिलेगा व इन समस्याओं का उनके सन्मुख पुरजोर मांग उठाकर हल करवाने का प्रयास करेगा जिससे क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिले वह रेलवे का राजस्व बड़े।