भादरा//हनूमानगढ (सत्यनारायण भाकर ) वन विभाग परिसर रेज नर्सरी में आज राज्यं सरकार ने निर्देशानुसार घर घर ओषधीया पोधो वितरण अभियान का शुभारंभ उपखंड अधिकारी जयसिह,तहसीलदार जय कोशिक ने किया,उपखंड अधिकारी ने ओषधियाँ पोधो का अपना विशेष महत्व है ओर प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति के सानिध्य मे रहकर पर्यावरण की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है तहसीलदार जय कोशिक ने पोधो के बारे मे जानकारी दी , प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पोधे लगाने चाहिएं ओर हमारे स्वास्थ्य की दृष्टि से ओषधिय पोधो का वितरण घर घर विस्तारपूर्वक किया जायेगा,क्षेत्रीय वन अधिकारी अशृवनी कूमार राठोड़ ने ओषधीय पोधो की वितरण समस्त रूपरेखा उपस्थित महानूभावो के सामने रखी,भादरा की वन रेज गतिविधियों पर प्रकाश डाला;राठोड़ ने बताया इस अभियान के तहत प्रत्येक गाँव मे ओर कस्बो के प्रत्येक वार्ड में हर घर मे चार चार ओषधीय पोधो का वितरण किया जायेगा, हम सब का सहयोग लेकर उन पोधो की जिमेदारी रखनी होगी,पार्षद हरिप्रकाश शर्मा ने भी अपने ओषधीय पोधो के बारे जानकारी दी ,इस मोके पर आयुर्वैदिक अधिकारी पवन कुमार शर्मा,उप प्रधान बलवान फगेडिया,पार्षद हरिप्रकाश शर्मा;नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र कूमार,वन कार्मिक पालाराम,सूशील कूमार,रोहताश,रामचन्द्र सहित कार्मिक व विभिन् विभागो के प्रतिनिधि उपस्थित थे