सालासर में आई एफ डब्ल्यू जे ( इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट् ) की ओर से संभाग स्तरीय सम्मेलन में हुआ मंथन
चूरू, 25 जुलाई। आई एफN डब्ल्यू जे इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट् की ओर से रविवार को सालासर के बालाजी सेवा सदन में आयोजित सम्मेलन में पत्रकारिता की दशा और दिशा पर मंथन किया गया। इस दौरान 'पत्रकार संगठन और वर्तमान परिप्रेक्ष्य' पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सशक्त और बेहतर लोकतंत्र के लिए मीडिया का सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र के इस चौथे खंभे को ।व'1मजबूत किये बिना हम एक बेहतर और लोक कल्याणकारी जनतंत्रJज़्ज़ की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें जो अधिकार दिये हैं, वो हर नागरिक को मिले, ऐसे प्रहरी की भूमिका मीडिया को निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले और आजादी के बाद भारत मे लोकतंत्र को मजबूत करने में पत्रकारिता की बड़ी जोरदार भूमिका रही है।
अध्यक्षता करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में ही पत्रकारिता का असली इम्तिहान होता है। युवा पत्रकारों को अपनी भाषा और कंटेंट पर अपनी पकड़ मजबूत बनानी चाहिए। फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने संगठन की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारों के दमन की घटनाएं निंदनीय है और संगठन को मजबूत करके ही हम पत्रकारिता के हाथ मजबूत कर सकेंगे।सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार माधव शर्मा ने चूरू जिले के स्वर्णिम पत्रकारिता इतिहास पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पारीक, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, गोपाल झा, अनिल जांदू, किशन उपाध्याय, यशोदानन्दन पुजारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी, रविशंकर पूजारी ने विचार व्यक्त किये।
जिलाध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, तहसील अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान संभाग के समस्त जिलों से आये पत्रकारगण मौजूद थे।