स्वतंत्रता सैनानी की याद में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, शिविर में 623 युनिट रक्त संग्रहण हुआ

स्वतंत्रता सैनानी की याद में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, शिविर में 623 युनिट रक्त संग्रहण हुआ
नोहर,23 जुलाई। मुस्लिम अमन इंसाफ समिति द्वारा शुक्रवार को स्वतंत्रता सैनानी शेखुल इस्लाम हजरत मौलाना हुसैन अहमद मदनी कि याद में यहां मदरसा इस्लामिया दारूल उलुम मोहम्मदिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न शहरों कि आधा दर्जन ब्लड बैंक टीमों ने रक्त का संग्रहण किया। शिविर को लेकर रक्तदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। शिविर में 623 युनिट रक्त संग्रहण हुआ। शिविर का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष दादा नबावद्दीन ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है कि हमारे द्वारा किया गया रक्त का दान किसी अंजान व्यक्ति के जीवन को बचा सकता है। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान को लेकर लोगों में जागरूकता आई है।  वक्ताओं ने ऐसे शिविरों कि महत्ती आवश्यकता पर बल देते हुए समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करने की बात कही। वक्ताओं ने समिति द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र के अलावा समय-समय पर किये जा रहे रचनात्मक कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान समिति द्वारा पीडि़त मानवता कि सेवा के लिए अनुकरणीय कार्य कर नायाब उदाहरण पेश किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समिति द्वारा बिना किसी जाति भेद के राजनीति से ऊपर उठकर अल्प समय में किये गये कार्य मिशाल बनते जा रहे है। रक्तदान शिविर में शुभम ब्लड बैंक जयपुर, रामपाल ब्लड बैंक जयपुर, मोनार्क ब्लड बैंक जयपुर, डेरा सच्चा सौदा ब्लड बैंक सिरसा, विवेकानंद ब्लड बैंक भादरा, गुरूकृपा ब्लड बैंक टीम जयपुर कि टीमों ने रक्त का संग्रहण किया। इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को समिति की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेन्द्र चाचाण, पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतिया, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, मौलाना सिकन्दर कुरैशी, मौलाना अब्दूल शकूर, कार्यक्रम संयोजक रईश चौहान, पार्षद मुश्ताक, करीम खान, पंचायत समिति सदस्य मंगेज चौधरी, ब्राहम्ण महासभा के अध्यक्ष सुरेश पांडिया, श्रीराम व्यास, छोटू सेवग, बसंत तिवाड़ी, ओम खटोतिया, पार्षद पवन सुथार, अवतारसिंह, रफीक चौहान, कासम अली, मुश्ताक, युनूस अली, आतिश असलम, अब्दुल रहमान, हुसैन भाटी, मोहम्मद रूस्तम, युनूस, फारूख रावण, सलीम, सादक अली, इलियाश खान, इमरान, सद्दाम जोईया सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कस्बें के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।