कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर विधायक निवास पर विरोध जताया

 कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर विधायक निवास पर विरोध जताया 
नोहर,19 जुलाई। स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इण्डिया (एसएफआई) ने राज्यव्यापी आह्वान पर कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर विधायक निवास पर विरोध जताया विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र चाचाण को ज्ञापन सोंपा। इस मौके पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए एसएफआई नेता सरजीत बैनीवाल ने कहा कि बेरोजगार विद्यार्थियों के हितों पर कुठाराघात सहन नही किया जाएगा। उन्होंने कम्प्यूटर शिक्षक भर्ती निकालने की मांग करते हुए कहा कि सरकार कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर भारी फीस वसूल कर रही है। कम्प्यूटर शिक्षा का सरकारीकरण किया जाए तथा भर्ती निकालकर राहत दी जाए। एसएफआई प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल श्योराण ने कन्या महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटित करवा भवन निर्माण करवाने, सभी संकाय लागू करने, पुरा स्टाफ लगाने की मांग की ताकि क्षेत्र कि बालिकाओं को अच्छी व सस्ती शिक्षा मिल सके। इस मौके पर रणवीर खिची, जिला महासचिव रोहिताश, अजय सहु, तपेन्द्र, राजीव,रवि सोनी, बलवीर जाखड़, संजय कुकणा, सज्जन गोदारा, भाला स्वामी, गोपी, मनोज जांगिड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।