सड़क दुर्घटना में कबाड़ बेचने वाले की मौत,पीलीबंगा-रावतसर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा

सड़क दुर्घटना में कबाड़ बेचने वाले की मौत,पीलीबंगा-रावतसर मार्ग पर हुआ सड़क हादसा
 पीलीबंगा(मनीष आहूजा)|पीलीबंगा-रावतसर मार्ग पर घघर पुल के पास मंगलवार दोपहर एक बस व टेंपो फिटर की भिड़ंत में टेंपो फिटर चालक की मौत हो गई|मिली जानकारी के अनुसार सहजीपुरा निवासी कबाड़ का कार्य करने वाला एक युवक पीलीबंगा से अपने गांव सहजीपुरा की ओर जा रहा था, तभी रावतसर की ओर से आ रही एक लोक परिवहन बस से टेंपो फिटर की टक्कर हो जाने से टैंपू फिटर के परखच्चे उड़ गए व उसमें सवार टेंपो फिटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई| सड़क के बीचो बीच हुए इस हादसे से व्यस्त रहने वाले रावतसर-पीलीबंगा मार्ग पर एकबारगी जाम लग गया| पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस व टेंपो फिटर को मार्ग से हटा कर जाम खुलवाया|भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की टेंपो फिटर का अगला हिस्सा व बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए|मौके पर जमा भीड़ को पुलिस ने तितर-बितर किया|समाचार लिखे जाने तक कानूनी प्रक्रिया जारी थी|