नोहर 5 जून नोहर अनाज मंडी में राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार बनाए जाने वाले गोदाम की आधारशिला सोमवार को विधायक अमित चाचाण ने रखी। उक्त गोदाम के निर्माण पर करीब 25 लाख रुपए खर्च होगे। गोदाम के निर्माण के बाद किसानों को सुविधा होगी जिंसों का भंडारण आदि करने में सहायता मिलेगी । इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल पालिका अध्यक्ष मोनिका खटोतिया, हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी दीपक कुकड सहीत अनेक व्यापारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस मौके पर विधायक अमित चाचाण ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों के लिए अनेक कार्य किए कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सदैव किसानों के हितो के लिए कार्य कर रही है । इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस शासन में क्षेत्र में किसानों के लिए किए गए कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी दी विधायक ने कहा कि कांग्रेस के ढाई साल के शासन में ऐतिहासिक कार्य नोहर विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं। इस मौके पर संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी, मदन सहू, रामजी साहरण, महावीर ढिलकीवाला, जयदेव इंदौरिया आदि उपस्थित थे