अवैध शराब, जुआ/सट्टा व मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु शहर श्रीगंगानगर के थानाधिकारीगण को सख्त निर्देश





अवैध शराब, जुआ/सट्टा व मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु शहर श्रीगंगानगर के थानाधिकारीगण को सख्त निर्देश 
श्रीगंगानगर अवैध शराब, जुआ/सट्टा व मादक पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु शहर श्रीगंगानगर के थानाधिकारीगण को सख्त निर्देश राजन दुष्यन्त जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने बताया कि आज दिनांक 04.07.2021 को रिजर्व पुलिस लाईन श्रीगंगानगर में वृत शहर श्रीगंगानगर काईम मीटीग का आयोजन किया गया, जिसमे  सहीराम बिश्नोई अति.पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर, अरविन्द बैरड वृताधिकारी शहर श्रीगंगानगर,  नरेद्र पुनिया पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध एवं अन्वेषण सैल श्रीगंगानगर, शहर श्रीगंगानगर के समस्त थानाधिकारीगण, यातायात प्रभारी, प्रभारी डीएसटी व अपराध सहायक ने भाग लिया। अपराध गोष्ठी में शहर श्रीगंगानगर की कानून व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करने के उपरान्त निर्देश दिये गये कि जुआ सट्टा, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो पर रोक लगाने व सप्लाई चैन पर प्रभावी कार्रवाई करने, निर्धारित समय के बाद शराब की दुकाने नहीं खुलने देने व अवैध बिक्री करने वाले ब्रांचो, ढाबों पर प्रभावी कार्रवाई करने बाबत दिशा निर्देश दिए गए। जिला स्पेशल टीम (डी.एस.टी) के साथ समन्वय स्थापित कर अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने बाबत योजना बनाई जाकर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ चेतावनी दी गई कि यदि उपरोक्त प्रकार की किसी अवैध गतिविधि में विभाग के किसी अधिकारी/कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त से सख्त विभागीय कार्यवाही की जावेगी। कमजोर वर्गो, महिलाओं, बच्चों तथा वृद्वजन के विरूद्ध होने वाले अपराधों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई, थानों में आने वाले परिवादियों की सुनवाई सुनिश्चित करें, पेंडिंग मुकदमों की समीक्षा कर योजनाबद्ध तरीके से निश्चित समय अवधि में निस्तारण करने तथा थानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने बाबत दिशा निर्देश दिए गए।  हार्डकोर अपराधियों पर निरंतर निगरानी रखने व कठोर कार्रवाई करने, जिसमे जमानत खारिज करवाने की कार्रवाई शामिल कर अपराधिक तत्वो पर सख्ती करने व राजपासा के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा थानाधिकारीगण को बीट कानि. से अपनी अपनी बीट का डोर-टू-डोर सर्वे करवाने के निर्देश दिये गये ताकि शहर में बाहर से आकर रूकने वाले अपराधियों की पहचान हो सके तथा ईलाका में होटल, धर्मशालाओ आदि को नियमित रूप से चैक करने के निर्देश दिये गये ताकि इनमें ठहराव करने वाले अपराधियों का समय पूर्व पता लगाया जा सके तथा होस्टलों व बाहर से आकर मकान किराये पर लेकर रहने वाले व्यक्तियों की तस्दीक करने के निर्देश दिये गये, क्योंकि विशेषकर पंजाब, हरियाणा के अपराधिक तत्व यहां छिपते है। इसके अलावा आमजन से अपील की जाती है कि अवैध शराब, जुआ/सट्टा, अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री व अन्य कोई अवैध गतिविधि की जानकारी किसी नागरिक को हो तो वह निम्न नंबरों पर काॅल कर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, सूचना देने वाले के बारे में जानकारी गोपनीय रखी जावेगी तथा ऐसे अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जावेगी।