दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर चल रहा आपसी विवाद ने पकड़ा तूल नोहर,16 जुलाई। दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर चल रहा आपसी विवाद गुरूवार रात्रि को तूल पकड़ गया। भगतसिंह चौक पर हुये आपसी विवाद में लाठी-भाठे भी चले। देखते ही देखते दोनो पक्षों कि ओर से सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। समझाईश के बाद भी दोनो पक्षों के नही मानने पर आस-पास के थानों से पुलिस जाब्ता बुलाया गया। घंटो कि मशक्कत के बाद मौके पर से दोनों पक्षों के लोगों को हटाया जा सका। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्रसिंह राजवी सहित कई अधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। विवाद को लेकर नोहर पुलिस थाना में परस्पर मुकदमें दर्ज कराये गये है। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में तीन जनों को पकड़ा है। नोहर पुलिस थाना में हारूण पुत्र जमालद्दीन व दूसरे पक्ष की ओर से सकीला ने नोहर पुलिस थाना में अनेक नामजद जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विवाद बढ़े नही इसके लिये गुरूवार रात्रि व शुक्रवार को दिनभर मौके पर पुलिस तैनात रही। पुलिस सम्पूर्ण मामले की जांच में जुटी है।