नोहर,16 जुलाई। नगर पालिका प्रशासन द्वारा यहां राजकीय चिकित्सालय के दूसरे गेट के आगे किये गये अतिक्रमण का शुक्रवार को हटाया गया। उक्त अतिक्रमण को लेकर दो दिनों से तनातनी का माहौल बना हुआ था। शुक्रवार को नगर पालिका के अमले ने मौके पर पहुंचकर गेट के समीप टिन शैड लगाकर किये गये अतिक्रमण को हटाया। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व यहां टिन शैड लगाकर छप्पर बनाया गया था। दो दिन पूर्व इस मामले को लेकर अतिक्रमण करने वाले दो पक्षों में आपसी झड़प भी हुई थी। टिन शैड के नीचे खड़ी कार के सीसे भी तोड़ दिये गये थे। इस संबंध में जागरूक नागरिकों द्वारा जिला कलेक्टर को अवगत करवाकर अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए खाली जगह पर तारबंदी करवाने की मांग की थी। मामला जिला कलेक्टर के पास पहुंचने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।