नोहर 16 जुलाई कस्बे के 2 वार्डों में पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो गई कस्बे के वार्ड नंबर 36 व 37 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होने हैं कांग्रेस पार्टी ने दोनों वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे हैं वहीं भाजपा ने दोनों वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन करने का निर्णय लिया निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम श्वेता कोचर ने बताया कि वार्ड नंबर 36 में पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से अमित सोनी व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुजीत सिंह ने नामांकन दाखिल किया वहीं वार्ड नंबर 37 में कांग्रेस पार्टी की ओर से मोहम्मद फारूक ने नामांकन दाखिल किए इसके अलावा शौकीन व हासन खान ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है । 17 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी 19 जुलाई को नाम वापस लिए जा सकेंगे 20 जुलाई को चुनाव चिन्ह आवंटन होंगे 26 जुलाई को मतदान होगा व 28 जुलाई को सुबह 8 बजे मतगणना होगी। गौरतलब है कि वार्ड नंबर 36 में कांग्रेसी पार्षद ओमप्रकाश सोनी वार्ड नंबर 37 में भाजपा समर्थित पार्षद नूर मोहम्मद का गत दिनों निधन हो गया था जिसके बाद दोनों वर्गों में उप चुनाव हो रहे हैं भाजपा ने वार्ड नंबर 36 में सुजीत सिंह वार्ड नंबर 37 में शौकीन को समर्थन देने का निर्णय लिया। हालाकी उपचुनाव का नगर पालिका पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा वर्तमान नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड है कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से मोनिका खटोतिया को पालिका अध्यक्ष बनाया था