विधायक चौ. विनोद कुमार और जिला कलक्टर ने इफको नैनो यूरिया( तरल यूरिया) को जिले के किसानों को बिक्री हेतु किया जारी
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर केन्द्रीय सहकारी बैंक और इफको द्वारा आयोजित सहकार प्रशिक्षण कार्यक्रम में किया जारी
हनुमानगढ़, 3 जुलाई। 99 वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर शनिवार को हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार और जिला कलक्टर नथमल डिडेल व उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने इफको नैनो यूरिया( तरल यूरिया) को जिले के किसानों को बिक्री हेतु जारी किया। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर केंद्रीय सहकारी बैंक एवं इफको के सौजन्य से जंक्शन में कृषि विभाग के आत्मा कार्यालय सभागार में आयोजित सहकार प्रशिक्षण कार्यक्रम में इफको नैनो यूरिया( तरल यूरिया) की लॉचिंग की गई।इस अवसर पर कृषि विभाग के उप निदेशक श्री दानाराम गोदारा, नाबार्ड के डीडीएम श्री दयानंद काकोड़िया तथा जनप्रतिनिधियों में संगरिया व्यापार संघ अध्यक्ष और इफको नई दिल्ली के साधारण सभा सदस्य कृष्ण कुमार जैन, पूर्व प्रधान श्री दयाराम जाखड़ तथा एडवोकेट मुश्ताक मोहम्मद जोइया समेत सहकारी समितियों के व्यवस्थापक, प्रगतिशील किसान, कृषि व सहकारिता विभाग, इफको एवं इफको एमसी के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार ने सहकारिता एवं कृषि विभाग को एक दूसरे का पूरक बताते हुए सहकारिता को आज के समय की आवश्यकता बताया तथा किसानों के कल्याण के लिए उन्हें अधिक से अधिक सहकारिता से जुड़ने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि जिले में कृषि विकास के लिए कृषि महाविद्यालय एवं फूड पार्क की स्थापना की जा रही है जिससे किसानों एवं युवा पीढ़ी को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा की राजस्थान के एक किसान के बेटे ने किसानों के उत्थान के लिए विश्व की पहली इफको नैनो यूरिया की खोज की। यह पूरी किसान कौम के लिए बड़े गर्व की बात है। इससे खेती में क्रांतिकारी परिवर्तन आने की सम्भावना है।
तत्पश्चात जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सहकारी संस्थाओं तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए जनसाधारण को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया। डिडेल ने कहा कि खेती की उन्नत तकनीक एवं नए उर्वरकों नैनो यूरिया इत्यादि का प्रयोग कर पारम्परिक खेती जैसे गेहूं,धान,कपास इत्यादि को कम कर अधिक से अधिक बागवानी, सब्जी एवं कैश क्रोप को अपनाने की सलाह दी। नई तकनीक का प्रयोग कर नई फसल लेने से किसान को कम लागत में अधिक उत्पादन मिलेगा तथा किसान को मुनाफा भी ज्यादा होगा। उन्होने कहा कि हनुमानगढ जिला कृषि प्रधान होने के नाते जिले की पूरी टीम एक साथ मिलकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी किसान हितैषी योजनाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचाने की भरपूर कोशिश की जायेगी। इस अवसर पर सर्वप्रथम केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक दीपक कुक्कड़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के संबंध में उपस्थित लोगों को सहकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही किसानों को इफको नैनो यूरिया का वितरण भी सहकारी समितियों के माध्यम से करने के लिए सहकारिता की टीम को प्रेरित किया। उपनिदेशक कृषि निदेशक दानाराम गोदारा ने कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। इफको के क्षेत्रीय प्रतिनिधि श्री मनीराम जाखड़ द्वारा इफको नैनो यूरिया की तकनीक एवं इसके उपयोग से किसानों को होने वाले लाभ तथा पर्यावरण सुरक्षा में इसके योगदान पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि एक दाना यूरिया 55 हजार नैनो यूरिया पार्टिकल्स के बराबर होता है । इसलिए नैनों यूरिया पार्टिकल्स का सरफेस एरिया बहुत अधिक बढ जाता है तथा कम मात्रा से ही पौधे को नाइट्रोजन की पूर्ति हो जाती है। नैनो यूरिया मिट्टी,पर्यावरण, मानव, पशु एवं पक्षियों के लिए भी सुरक्षित है ।