नोहर,23 जुलाई। कस्बावासियों के लिये राहत कि खबर आई है। कस्बें में करीब 20 वर्षो से चली आ रही पेयजल समस्या का अब स्थायी समाधान होगा। विधायक अमित चाचाण के प्रयासों से थालडक़ा गांव में पेयजल स्टोरेज के लिए डिग्गी बनाने के लिये 5 बीघा भूमि आवंटन कि गई है। थालडक़ा में पेयजल भंडारण के लिये डिग्गी बनाने हेतु विधायक अमित चाचाण लम्बें समय से प्रयासरत थे। विधायक के लगातार किये जा रहे प्रयासों का परिणाम है कि उक्त 5 बीघा भूमि जलदाय विभाग को डिग्गी बनाने के लिये आवंटन हुई है। उक्त 5 बीघा भूमि में पूर्व में जल संसाधन विभाग खंड रावतसर के अधीन थी। जिसे जलदाय विभाग नोहर को आवंटन करवाने के लिये विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिला प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला सहित विभाग के आला अधिकारियों से पत्राचार किया। इस संबंध में विधायक जयपुर में उच्च अधिकारियों से भी मिले। जिसके बाद उक्त 5 बीघा भूमि को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने जलदाय विभाग नोहर को आवंटन करने के निर्देश दिये। उक्त 5 बीघा भूमि पर जलदाय विभाग नोहर द्वारा पेयजल भंडारण हेतु दो विशाल डिग्गियों का निर्माण करवाया जाएगा। भूमि पर थालडक़ा ग्रामीण क्षेत्र के लिये 12 हजार किलोलीटर व नोहर शहर के लिये 30 हजार किलोलीटर कि पेयजल डिग्गी का निर्माण किया जाएगा। डिग्गी के निर्माण हेतु बजट आवंटन के लिये प्रस्ताव बनाकर जलदाय विभाग द्वारा राज्य सरकार को भेजा जा चुका है। जिसकी जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि थालडक़ा में पेयजल भंडारण हेतु डिग्गी बनने के बाद नहर बंदी के दौरान कस्बें वासियों को पेयजल संकट का सामना नही करना पड़ेगा। साथ ही थालडक़ा के अलावा आस-पास के गांवों के ग्रामीणों को भी लाभ होगा। गौरतलब है कि वर्तमान में कस्बें में पेयजल भंडारण कि पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण नहर बंदी के अलावा अन्य समय में कस्बेंवासियों को पेयजल संकट के साथ-साथ खारे पानी से दो-चार होना पड़ता है। थालडक़ा में डिग्गी बनने के बाद उक्त समस्या दूर होगी। जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता ताराचंद पिलानिया ने बताया कि थालडक़ा में बनने वाले पेयजल डिगिया नहर बंदी के दौरान सहायक रहेगी। उक्त डिग्गियों में पेयजल आपूर्ति का पानी भंडारण हो सकेगा। कस्बें के अलावा अनेक गांवों के ग्रामीणों ने थालडक़ा में पेयजल भंडारण के लिये डिग्गियो हेतु भूमि आवंटन करवाने पर विधायक अमित चाचाण का आभार व्यक्त किया है।