पिस्तोल की नौक पर हुई कार लूट के मामले में नोहर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो जनों को पकड़ा

पिस्तोल की नौक पर हुई कार लूट के मामले में नोहर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो जनों को पकड़ा 
नोहर,18 जुलाई। शनिवार को पिस्तोल की नौक पर हुई कार लूट के मामले में नोहर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो जनों को पकड़ा है। दोनो आरोपी भाई है और कस्बें निकटवर्ती गांव भूकरका के निवासी है। इनमें से एक आरोपित नाबालिग होने के कारण उसे निरूद्ध किया गया है। पुलिस ने 24 घंटे में ही मामले का खुलासा कर लूटी हुई कार भी बरामद करली। पुलिस ने एक आरोपित के कब्जे से 315 बोर का एक पिस्तोल व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। थाना प्रभारी विरेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि शनिवार को राजगढ़ तहसील के गांव कांधराण निवासी राजवीर पुत्र ङ्क्षसघाराम जाट ने नोहर पुलिस को सूचना दी कि राजगढ़ से दो लडक़े नोहर के लिये उसकी आरटीका कार किराये पर लेकर आये थे। नोहर से भद्रकाली मार्ग पर कार में बैठे दोनो युवकों ने पिस्तोल की नोक पर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी व मोबाईल छिनकर फरार हो गये। आरोपित राजवीर को नीचे पटक गाड़ी लेकर भाग गये। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र कि नाकेबंदी करवाई। सम्पूर्ण मामले की जांच में डीएसटी टीम का भी सहयोग रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को भूकरका निवासी भूप उर्फ सुनील कुमार पुत्र रामजीलाल नायक उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। सुनील के कब्जे से पिस्तोल व जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग आरोपी राजवीर उर्फ जुगती पुत्र रामजीलाल नायक निवासी भूकरका को निरूद्ध किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो आरोपियों से सघन पूछताछ कि जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होन की संभावना है। प्राररम्भिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपित चिटे का नशे करने के आदी है। नशे कि पूर्ति के लिये घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपित सुनील का राजगढ़ में ससुराल है। दोनो जने वहां गये हुये थे। जहां दोनो ने कार लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया