आपराधिक घटनाओं के मध्यनजर कानून व्यवस्था को लेकर विधायक अमित चाचाण ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

आपराधिक घटनाओं के मध्यनजर कानून व्यवस्था को लेकर विधायक अमित चाचाण ने   पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
नोहर,17 जुलाई। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के मध्यनजर कानून व्यवस्था को लेकर विधायक अमित चाचाण ने शनिवार को  पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। यहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में  एडीएम डॉ. गुंजन सोनी, एसडीएम श्वेता कोचर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा, डीवाईएसपी महेन्द्रसिंह राजवी, थाना प्रभारी विरेन्द्रसिंह नरूका, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश उपस्थित थे। बैठक में विधायक अमित चाचाण ने क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही। ताकि इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं की पुनरावृति न हो। बैठक में विधायक अमित चाचाण ने नशे आदि के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही व कोताही सहन नही कि जाएगी। विधायक ने हाल ही के दिनों में हुई घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की बात कही। बैठक में विधायक अमित चाचाण ने विशेष अभियान चलाकर नशा, अवैध शराब व अन्य आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। इसके अलावा विधायक ने गश्त को बढ़ाने व पूर्ण निगरानी के लिए जहां आवश्यकता हो वहां चैक पोस्ट स्थापित करने की बात कही। इसके अलावा विधायक ने पुलिस अधिकारियों से सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों के अलावा व्यापारिक संगठनों से समय-समय पर बैठके आयोजित कर कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा करने की बात कही। इस प्रकार की बैठकों से पुलिस व आमजन में सामजस्य स्थापित होगा। बैठक में विधायक ने कस्बें के मुख्य मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कहते हुए बताया कि इस संबंध में सम्पूर्ण प्रस्ताव बनाकर दिया जाये। जिसके बाद नगर पालिका व विधायक कोटे से कैमरे लगाये जाएगें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गुंजन सोनी ने आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कस्बें के पार्को के अलावा मुख्य स्थानों पर गश्त को और अधिक प्रभावी बनाने की बात कही।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा ने हाल ही के दिनों में हुई घटनाओं की प्रगति के बारे में बताते हुए बताया कि विभिन्न घटनाओं के संबंध में पुलिस कि अलग-अलग टीमें निरंतर जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि काले सीसे लगी गाडिय़ों व बुलैट मोटरसाईकिल में से पटाखों की आवाज निकालने के विरूद्ध सोमवार से अभियान शुरू किया जाएगा।