पंचायत समिति नोहर की साधारण सभा की बैठक संपन्न
▪️प्रधान सोहन ढिल की अध्यक्षता में हुई बैठक
▪️नोहर. भादरा विधायक सहित अनेक विभागों के अधिकारी, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य ,जिला परिषद सदस्य रहे उपस्थित
▪️विद्युत विभाग के जेईएन ग्रामीण के खिलाफ किया गया निंदा प्रस्ताव पारित जेईएन ने बैठक में खोया आपा
▪️बैठक में विभिन्न समस्याओं पर बिंदुवार की गई चर्चा
▪️पंचायत समिति के इतिहास की सबसे लंबी चली बैठक
नोहर, 13 जुलाई। पंचायत समिति नोहर कि साधारण सभा कि बैठक मंगलवार को विवेकानंद कॉन्फ्रेस हॉल में हुई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल ने की। बैठक में विशेषकर सिंचाई, पेयजल, विधुत के मुद्दे छाये रहे। करीब 6 घंटे तक चली बैठक में विभिन्न विषयों पर बिन्दुवार चर्चा कि गई। बैठक में नोहर विधायक अमित चाचाण, भादरा विधायक बलवान पूनिया, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, उप प्रधान रामकुमार सैनी, एसडीएम श्वेता कोचर, विकास अधिकारी देशराज विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विधुत से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधुत विभाग के ग्रामीण जेईएन ओपी जांगिड़ से जब भादरा विधायक ने सवाल-जबाव किये तो जेईएन अपना आपा खो बैठे। जेईएन ओपी जांगिड़ विधायक बलवान पूनिया के सवालों का जबाव नही दे पाये। जेईएन के आपा खोने के बाद बैठक में जेईएन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर उच्च अधिकारियों को भेजा गया। बीच बैठक में ही जेईएन को बैठक से बाहर भेज दिया गया। सम्पूर्ण घटनाक्रम के बाद नोहर विधायक अमित चाचाण ने बैठक में ही ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से बात कर सम्पूर्ण मामले से अवगत कराया बैठक में विचार व्यक्त करते हुए विधायक अमित चाचाण ने कहा कि जनप्रतिनिधि विकास के संबंध में अधिक से अधिक प्रस्ताव दे। विधायक ने अधिकारियों को चेताते हुये कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का तय सीमा में निराकरण करे। इस मौके पर विधायक अमित चाचाण ने बताया कि अधिक लोड ले रहे ट्रॉसफार्मरों की सूची बनाकर उन्हें तुरंत बदलवाने, कृषि कनैक्शनों के लिए लाईन बिछाने का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। इसके अलावा विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही पेयजल योजनाओं में आस-पास कि ढ़ाणियों को भी जोडऩे के निर्देश दिये। विधायक ने अधिकारियों को दो टूक लहजे में कहा कि ईमानदारी से कार्य नही करने वाले अधिकारी कि क्षेत्र में कोई जगह नही है। विधायक ने चिकित्सा व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रो में दोनो विभागों से संबंधित क्षतिग्रस्त हो चुके भवनों कि सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। इसके अलावा विधायक अमित चाचाण ने बैठक में ढण्ढेला के फसल बीमा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। भादरा विधायक बलवान पूनिया ने जनप्रतिनिधियों से गांव के विकास के संबंध में एकजुट होकर कार्य करने की बात कहते हुए बताया कि गोगामेड़ी को आदर्श वाटरवक्र्स बनाने कि दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा विधायक बलवान पूनिया ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेले के दौरान गोगामेड़ी के अलावा आस-पास के गांवों में शुद्ध पेयजल सप्लाई हो। विधायक पूनिया ने बताया कि फसल बीमा क्लेम को लेकर वर्तमान में आ रही समस्याओं के संंबंध में कृषि आयुक्त को अवगत करवा दिया गया है। पंचायत समिति प्रधान सोहन ढि़ल ने ग्रामीण क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं कि जानकारी देते हुए किंकराली- भूकरका के बीच कि ढ़ाणियों में पेयजल व्यवस्था करवाने के अलावा गांवों में क्षतिग्रस्त विधुत पोल व ढि़ली तारो को बदलने की बात कहते हुए अधिकारियों से बैठक में पूर्ण तैयारी से आने की बात कही। प्रधान ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई जाने वाली समस्याओं का तय सीमा में निस्तारण हो। बैठक में प्रधान सोहन ढि़ल ने कहा कि ग्रामीण योजनाओं के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र में एक समान रूप से विकास कार्य करवाये जा रहे है पंचायत समिति सदस्य मंगेज चौधरी , गोगामेड़ी सरपंच महंत रूपनाथ , पंचायत समिति सदस्य रमेश बैनीवाल, सरपंच युनियन के अध्यक्ष रमेश बैनीवाल ने खाद्य सुरक्षा पोर्टल खुलवाने कि मांग की। बैठक में सरपंच सत्यपाल व्यास, लीलावती सहु, बुधराम शर्मा, भंवरलाल मेघवाल, रजीराम ज्याणी, लाजवंती स्वामी, राजाराम पूनिया, गुड्डी देवी, प्रताप सहारण, फारूख खान, प्रियंका नेहरा, सरजीत बैनीवाल, मांगीलाल शर्मा, शांति देवी, मायावती सहु सहित अनेक जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।