टोपरियां के सीनियर स्कूल में विधायक चाचाण ने किया चार कमरों का लोकार्पण
नोहर 8 जुलाई क्षेत्र के गांव टोपरिया के राउमावि में बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत 38.25 लाख रुपयों की लागत से निर्मित आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, साइंस लैब, कम्प्यूटर लैब व लाइब्रेरी हॉल का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक अमित चाचाण ने किया।
इस अवसर पर चाचाण ने कहा कि विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है तथा उन्होंने सदैव इलाके की समस्याओं को विधानसभा के पटल पर मुखरता से रखा है। चाचाण ने अपने कार्यकाल में नोहर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पंचायत समिति नोहर के प्रधान सोहन ढिल ने कहा कि गांव हमेशा से ही मेहनतकश लोगों की कर्मभूमि रहा है और भारत की आत्मा गांवों में ही निवास करती है। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव की पेयजल समस्या के शीघ्र समाधान की बात कही। विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख मुकेश सहारण ने जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका लक्ष्य है। पंचायत समिति सदस्य रामसिंह वाल्मीकि व सरपंच सुलोचना बारूपाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में ग्राम की समस्याओं को आगन्तुक जन प्रतिनिधियों के समक्ष रखते हुए समाधान की अपील की। प्रधानाचार्य डॉ. सत्यनारायण सोनी ने विद्यालय में कृषि व कला संकाय खोलने तथा रिक्त पदों को भरने की मांग रखी। सीबीईओ दलीप कुमार पारीक, समाज सेवी आदराम सहारण, इंद्राज बारूपाल व शिक्षक राजेश कुमार थाकण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पूर्व राजस्थानी पगड़ी बंधवाकर, शॉल ओढ़ाकर व गांधीजी के विचारों पर आधारित राजस्थानी भाषा की पुस्तक 'भणाई रो मारग' की प्रतियां भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष सोहनलाल बारूपाल, एसएमसी अध्यक्ष ओम प्रकाश गहलोत व प्रेमसिंह गोदारा ने गांव की तरफ से मांग पत्र की प्रति विधायक चाचाण को सौंपी। संचालन शिक्षक बलवान भड़िया व प्रधानाध्यापक दौलतराम बारूपाल ने किया।