कांग्रेस का जनजागरण अभियान बारां से आज, केन्द्र सरकार को घेरने की तैयारी
बारां. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ईआरसीपी को केन्द्र सरकार द्वारा लागू नहीं करने पर सोमवार को बारां जिले से कांग्रेस जनजागरण अभियान शुरू करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई नेता भाग लेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अनेक कांग्रेस नेता बारां पहुंचेगे। कार्यक्रम डोल मेला तालाब परिसर में दोपहर 12 बजे होगा। रविवार को मंत्री प्रमोद भाया ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
सभास्थल पर बने हेलिपेड पर उतरेंगे खरगे
सभास्थल पर दो बड़े डोम बनाने के साथ ही बड़े क्षेत्र में टेंट व्यवस्था की गई है। इसमें करीब 50 हजार कुृर्सियों समेत एक लाख लोगों को बैठने की जगह होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार दोपहर को 12 बजे हेलीकॉप्टर से बारां पहुंचेगे।
पार्किंग और पुलिस व्यवस्था
आमसभा में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी को देखते हुए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। शहर कोतवाली सीआई राजेश खटाना ने बताया कि थोक फलसब्जी मंडी में विशेष वाहनों की पार्किंग होगी। वहीं भारी वाहनों की पार्किंग मेलखेड़ी रोड तथा सामान्य वाहनों को कॉलेज ग्राउंड में खड़ा किया जा सकेगा। रविवार को मंत्री प्रमोद जैन भाया ने तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभा स्थल के समीप ही हेलिपेड का निर्माण किया गया है। यह तालाब के समीप है। यहां पर सभी नेताओं का स्वागत करने के उपरांत उन्हें सभा के मंच तक लाया जाएगा।
सभास्थल पर बने हेलिपेड पर उतरेंगे खरगे
सभास्थल पर दो बड़े डोम बनाने के साथ ही बड़े क्षेत्र में टेंट व्यवस्था की गई है। इसमें करीब 50 हजार कुृर्सियों समेत एक लाख लोगों को बैठने की जगह होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार दोपहर को 12 बजे हेलीकॉप्टर से बारां पहुंचेगे।
पार्किंग और पुलिस व्यवस्था
आमसभा में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी को देखते हुए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। शहर कोतवाली सीआई राजेश खटाना ने बताया कि थोक फलसब्जी मंडी में विशेष वाहनों की पार्किंग होगी। वहीं भारी वाहनों की पार्किंग मेलखेड़ी रोड तथा सामान्य वाहनों को कॉलेज ग्राउंड में खड़ा किया जा सकेगा। रविवार को मंत्री प्रमोद जैन भाया ने तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभा स्थल के समीप ही हेलिपेड का निर्माण किया गया है। यह तालाब के समीप है। यहां पर सभी नेताओं का स्वागत करने के उपरांत उन्हें सभा के मंच तक लाया जाएगा।