एपेक्स क्लब की कार्यकारणी का गठन...
अनुज खदरिया अध्यक्ष पद पर और कमल कौशिक सचिव पद पर नियुक्त
नोहर तेज़ । एपेक्स क्लब की बैठक रखी गई, बैठक की अध्यक्षता संस्थापक एपेक्सियन कमल चाचाण ने की ,बैठक में अनुज खदरिया को अध्यक्ष और कमल कौशिक को सचिव पद पर नियुक्त किया गया, इस मौके पर अध्यक्ष अनुज खदरिया ने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए,एपेक्स क्लब के माध्यम से सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया,जल्द पूरी कार्यकाणी का विस्तार करके आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी..सचिव कमल कौशिक ने बताया कि जल्द ही सामाजिक सोच रखने वाले ऊर्जावान युवाओं को सदस्य बनाकर जल्द ही एपेक्स क्लब का विस्तार किया जाएगा....
इस मौके पर पूर्व सचिव प्रभु शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ एपेक्स के सदस्यों और नए ऊर्जावान युवाओं का सामंजस्य बना कर क्लब को आगे बढ़ाया जाएगा,
आज इस मौके पर पूर्व प्रांतपाल रफीक चौहान,संस्थापक एपेक्सियन कमल चाचाण ,पूर्व सचिव प्रभु शर्मा,प्रेम वर्मा,नरेंद्र सोनी, जेके वर्मा,आरिफ टाक,गौरव पारीक आदि उपस्थित थे...