नोहर क्षेत्र के दर्जनों गांवो को मिली एक और सौगातखुईया में स्थापित होगा 132 केवी जीएसएस

नोहर क्षेत्र के दर्जनों गांवो को मिली एक और सौगात
खुईया में स्थापित होगा 132 केवी जीएसएस
सरकार ने जीएसएस के लिए स्वीकृत किए 40 करोड़ स्वीकृत,टेंडर प्रक्रिया हुई शुरू
नोहर, 19 जुलाई। क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कई दशकों से चली आ रही विधुत समस्या का अब स्थायी समाधान होगा। क्षेत्र के खुईयां उप तहसील में 132 केवी जीएसएस की स्थापना होगी। जिसके लिए सरकार ने 40 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी कर दी हैं। जीएसएस की स्थापना को लेकर विभागीय स्तर पर टैण्डर पर प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई हैं। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि क्षेत्र के 50 से अधिक गांव लम्बे समय से विधुत संकट से जुझ रहे थे। इन गांवों में वर्तमान में नोहर जीएसएस से विधुत सप्लाई होती हैं। लंबी दूरी होने के कारण गांवों में अक्सर वॉल्टेज के अलावा विधुत आपूर्ति सूचारू नही होने कि शिकायते मिलती थी। जिसके बाद इस संबंध में सम्पूर्ण पत्रावली तैयार कर मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की इस ज्वलंत समस्या को गंभीरता से लेते हुए खुईयां में 132 केवी जीएसएस स्थापित करने की बजट में घोषणा की। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि जीएसएस स्थापित करने को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं। सरकार ने इसके लिए 40 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। विधायक ने बताया कि खुईयां में जीएसएस स्थापित होने से आस-पास के दर्जनों गांवों को खुईयां से विधुत आपूर्ति मिल सकेगी। जीएसएस शुरू होने के बाद दर्जनों गांवों में जहां वॉल्टेज की समस्या समाप्त होगी वही निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति मिल सकेगी। किसानों को भी इस जीएसएस के माध्यम से भारी सुविधा होगी। उधर विधुत प्रसारण निगम हनुमानगढ़ के अधिशाषी अभियंता हेतराम बामनिया ने बताया कि खुईयां में जीएसएस स्थापित करने के लिये जगह चिन्हित कर ली गई हैं। टैण्डर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि खुईयां जीएसएस को सूरतगढ़ व रावतसर के 220 केवी जीएसएस से भी विधुत लाईन दी जाएगी। जिससे किसी भी लाईन में व्यवधान पैदा होने पर भी खुईयां जीएसएस को बिना रूकावट विधुत आपूर्ति मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में खुईयां क्षेत्र के अनेक गांवों की नोहर जीएसएस से दूरी 50 किलोमीटर से अधिक होने के कारण उन गांवों में सूचारू रूप से विधुत आपूर्ति नही मिल पा रही थी। मगर अब खुईयां में 132 केवी जीएसएस स्थापित होने पर दर्जनों गांव इससे लाभान्वित होगें। इसके अलावा अनेक गांवों के ग्रामीणों ने खुईयां में 132 केवी जीएसएस स्थापित करवाने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी व विधायक अमित चाचाण का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि लम्बे समय से ग्रामीण विधुत आपूर्ति की समस्या का सामना कर रहे थे। मगर अब इससे निजात मिल सकेगी।