नोहर तेज़ । कस्बे के एक व्यापारी से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में पुलिस ने व्यापारी की राशि वापिस दिलाई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोहर के जूता व्यापारी राकेश कुमार बंसल को पीएनबी बैंक एटीएम कार्ड देने का कहकर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवाकर 2 लाख 1 हजार रुपये उसके खाते से निकाल लिये थे। व्यापारी ने इस संबंध में तुरंत पुलिस को सूचना दी व सम्पूर्ण मामले की जानकारी साइबर पोर्टल पर उपलब्ध करवाई। साइबर पोर्टल पर कार्यरत कांस्टेबल जयसिंह व विजयसिंह ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए परिवादी के खाते से स्थानांतरित हुई राशि को ट्रेस किया और व्यापारी को 74 हजार 385 रुपये की राशि रिफण्ड करवाई। साइबर क्राइम की टीम शेष राशि भी रिफण्ड करवाने में जुटी हुई हैं। मामले के अनुसार राकेश के पास गत दिनों से अनजान फोन आया जिसमें उसने पीएनबी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाकर लाभ देने की बात कही। व्यापारी को कॉलर की ओर से एक लिंक भेजा गया। जिसे खोलते ही व्यापारी के खाते से 5 अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 2 लाख 1 हजार रुपये निकाल लिये। जिसके बाद साइबर क्राईम व पुलिस को सूचना दी गई।