नोहर तेज़ न्यूज | नोहर,। दिनदहाड़े एटीएम तोडऩे का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपित पहले भी इसी बैंक में एटीएम तोडऩे का प्रयास कर चुका हैं। घटना बैंक ऑफ बड़ौदा की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक संगरिया तहसील के नाथावाला गांव का रहने वाला हैं। 39 वर्षीय प्रभुदयाल मेघवाल गत कई वर्षों यहां रह रहा हैं। वर्तमान में वह टेलरिंग का काम करता हैं। बताया जाता हैं कि प्रभुदयाल ने यहां अग्रवाल धर्मशाला के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप लगे एटीएम मेें घुसकर उसे तोडऩे का प्रयास करने लगा। इसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर लोगों ने बैंक को सूचना दी। बैंक के शाखा प्रबंधक ने तुरंत पुलिस को बताया। तब तक मौके पर मौजूद लोग उसे काबू कर चुके थे। पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। प्रभुदयाल ने कुछ दिन पहले इसी एटीएम में घुसकर एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया था। जिसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी। बताया जाता हैं कि गिरफ्तार प्रभुदयाल नशे का आदि हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिये उसने एटीएम तोडऩे का प्रयास किया मगर वह कामयाब नही हुआ। एएसआई मुंशीराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से विस्तृत पूछताछ कि जा रही हैं।