नोहर तेज़ डॉ भीमरावअम्बेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष राधेश्याम जोईया के नेतृत्व में कस्बे में अम्बेडकर चौक, अम्बेडकर पार्क बनाने व अम्बेडकर भवन से सोनड़ी अड्डे तक सड़क का नाम अम्बेडकर मार्ग करने की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष मोनिका खटोटिया को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया गया कस्बे में अम्बेडकर के नाम से चोक ,पार्क व सड़क का निर्माण कर डॉ अम्बेडकर को पालिका प्रशासन की सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।इस मौके पर पार्षद शेरसिंह सूडा, बुधराम, संतलाल, रेगर,चन्दकुमार, ममता डिगवाल,कृष्ण देवी, बाल्मीकि,ममता फुलवारिया ,सफाई यूनियन अध्यक्ष अमित बाल्मीकि, नन्दलाल शक्रवाल, दीपक रेगर,रामकुमार, अनीष, भगवानाराम बसेर,शंकर लाल बाकोलिया, रतनलाल, मोहनलाल, ताराचंद,राधेश्याम, हरिराम मीणा, शेखर,बाबूलाल, सन्नी,राजकुमार,सहित अनेक पार्षद व नागरिक उपस्थित थे।