नोहर तेज़ | नोहर, । कस्बे के विभिन्न वार्डों में पट्टे बनाने की मांग जौर पकड़ती जा रही हैं। कांग्रेसी नेता महबूब आईतान के नेतृत्व में विभिन्न वार्डों के वार्डवासियों ने पट्टे बनाने की मांग को लेकर पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतिया को ज्ञापन सोंपा। इसके अलावा ज्ञापन में वार्डों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व पूर्व में लगे टैण्डरो का कार्य शुरू करवाने की मांग की हैं। ज्ञापन में बताया गया हैं कि वार्ड नं. 27,28 व 29 के वार्डवासी पूर्व में अरडक़ी ग्राम पंचायत व चक सरदारपुरा पंचायत में थे। जिनके पंचायतों द्वारा पट्टे जारी नही किये गये। वर्तमान में उक्त तीनों वार्ड नगर पालिका क्षेत्र में हैं। मगर नगर पालिका द्वारा पट्टे बनाने के संबंध में कोई कार्यवाही नही कि जा रही हैं। वर्षों से लोग यहां काबिज हैं। इसके अलावा ज्ञापन में तीनों वार्डों में नियमित रूप से सफाई करवाने की भी मांग की गई हैं। पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतियां ने वार्ड वासियों को बताया कि इस संबंध में सम्पूर्ण जानकारी लेकर शीघ्र कार्यवाही कि जाएगी। इस मौके पर दीपक रेगर, लीलाधर शास्त्री, कृष्ण, बलदेव सिंह भाटी, लियाकत, शिव भगवान, प्रताप ढि़ल, सुरेन्द्र, संजय स्वामी, असगर, लालचंद तंवर, इकबाल, कर्ण, काशीराम, विनोद, विक्रम, नवीन भाटी, नदीम आईतान, लालचंद आदि मौजूद थे।