क्षेत्र के तीन थानों के नये बनेगेें भवनप्रत्येक भवन पर खर्च होगें 3 करोड़

क्षेत्र के तीन थानों के नये बनेगेें भवन
प्रत्येक भवन पर खर्च होगें 3 करोड़
सरकार ने तीनों भवनों के निर्माण हेतु लगाये टैण्डर
विधायक अमित चाचाण के प्रयासों से खुईया, फेफाना व सिंचाई पुलिस थाना का बनेगा नया भवन
नोहर, 13 जुलाई। नोहर क्षेत्र के तीन थानों के नये भवन बनेगें। तीनों थानों के नये भवन के टैण्डर लगाये जा चुके हैं। प्रत्येक थानों के भवन पर 3 करोड़ रुपये खर्च होगें। क्षेत्र के फेफाना, खुईयां व सिंचाई पुलिस थानों के नये भवन बनेगें। पुलिस थानों के नये भवन के लिये टैण्डर निकाले जा चुके हैं। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि सिंचाई पुलिस थाना का नया भवन रायसिंहपुरा गांव में बनेगा। वर्तमान में सिंचाई थाना सिंचाई कॉलोनी में अस्थाई रूप से चल रहा था। इसके फेफाना व खुईयां में भी पुलिस थाना का नया भवन बनेगा। फेफाना पुलिस थाना हाल ही में क्रमोन्नत होकर पुलिस थाना बना हैं। पूर्व में यह पुलिस चौकी थी। हरियाणा बॉर्डर का गांव होने के कारण लम्बे समय से यहां पुलिस थाना खोलने की मांग की जा रही थी। विधायक अमित चाचाण के प्रयासों से पुलिस चौकी थाने में क्रमोन्नत हुई। वहीं खुईयां पुलिस थाने का वर्तमान भवन छोटा होने के कारण कार्य में परेशानियां सामने आ रही थी। तीनों पुलिस थाना के नये भवन बनने के बाद पुलिस थाना में कार्य सुविधा बढ़ेगी।